अपडेटेड 12 August 2024 at 10:27 IST
Maharashtra: ठाणे में कंस्ट्रक्शन साइट पर एक व्यक्ति के ऊपर गिरीं ईंटें, मौत
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माण स्थल पर एक व्यक्ति के ऊपर ईंटें गिरने से उसकी मौत हो गई है।
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर 48 वर्षीय एक व्यक्ति के ऊपर सीमेंट की ईंटें गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को अंबरनाथ इलाके के एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई जब वसंत कुशाभा साठे सीमेंट की ईंटें पहुंचाने के लिए ट्रक से निर्माण स्थल पर आया था।
अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह सामग्री उतारने के लिए ट्रक से उतरा तो निर्माण स्थल पर लगी लिफ्ट से कुछ ईंटें उसके ऊपर गिर गईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 10:27 IST