अपडेटेड 15 January 2025 at 12:06 IST

Maharashtra: ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 15 घायल

Maharashtra: ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत और 15 लोग घायल हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार तड़के मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक ऑटो-रिक्शा की टक्कर एक बस और कुछ अन्य वाहनों से हो गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के चार बजकर 15 मिनट पर शाहापुर तालुका के घोटेघर गांव में खिणावली पुल के पास हुई।

शाहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके परिणामस्वरूप वाहन डिवाइडर से टकरा कर विपरीत लेन में चला गया और एक प्राइवेट बस, दो कार तथा एक टेम्पो से उसकी टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो-रिक्शा चालक सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बस नासिक से मुंबई जा रही थी।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को शाहापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि का अनुमान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 12:06 IST