अपडेटेड 30 August 2024 at 11:31 IST
Kerala Rain: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव, यातायात प्रभावित
Kerala Rain: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से यातायात जाम हो गया है।
Kerala Rain: केरल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
इसके अलावा, आईएमडी ने कहा है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में मध्यम बारिश और लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
विभाग ने बृहस्पतिवार को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 30 अगस्त के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था।
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलाप्पुझा को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया था।
‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब बेहद भारी बारिश (छह से 20 सेंटीमीटर), जबकि ‘येलो अलर्ट’ का मतलब भारी बारिश (छह से 11 सेंटीमीटर के बीच) होता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 August 2024 at 11:31 IST