अपडेटेड 23 September 2024 at 11:12 IST
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए झारखंड पहुंची EC की टीम
Election Commission: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड पहुंच गई है।
Election Commission: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग की एक टीम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को झारखंड पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंची टीम राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसी और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगी।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘सोमवार को चार बैठकें निर्धारित हैं। निर्वाचन आयोग छह राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों सहित नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से वार्ता करेगा।’’
कुमार ने कहा कि टीम मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों से भी मुलाकात करेगी।
कुमार ने कहा कि बैठकों के दौरान चुनावी तैयारियों, कानून व्यवस्था की स्थिति और चुनाव संबंधी अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी।
झारखंड में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इससे पहले, यहां 2019 में 81 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव हुए थे और नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए गए थे।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 11:12 IST