अपडेटेड 2 October 2025 at 14:54 IST
गरबा में अंडा फेंकने का विवाद गहराया, मोहसिन खान को गिरफ्तार करने की मांग तेज, पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया
Thane News: आरोप है कि नवरात्रि के दौरान लोग सोसाइटी में गरबा खेल रहे थे। तभी ऊपर से अंडे और टमाटर फेंके गए। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है। मामले में गिरफ्तारी की मांग उठाई जा रही है।
Maharashtra Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में गरबा खेलते समय अंडा फेंकने की घटना पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मामले में मोहसिन खान नाम के एक शख्स पर आरोप लगा है, जिसकी गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो रही है। इस बीच पुलिस ने मोहसिन को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, BJP नेता किरीट सोमैया ने मोहसिन खान के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
गरबा खेलते समय अंडा फेंकने का आरोप
घटना 30 सितंबर की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मीरा रोड पूर्व की एक हाउसिंग सोसाइटी में नवरात्रि के दौरान गरबे खेला जा रहा था। इसी दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर वहां अंडा फेंक दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया।
गरबा खेल रही महिलाओं ने बताया कि जब जोर-शोर से गरबा चल रहा था। उसी समय किसी ने ऊपर से अंडें और टमाटर फेंके। हम लोग का त्योहार भ्रष्ट करने की कोशिश की गई। इस बिल्डिंग में एक शख्स है जो बार-बार इस तरह से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने काम कर रहा है। हमारी पुलिस से मांग है कि पुलिस उस युवक पर कड़ी कार्रवाई करें।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना से आक्रोशित लोग काशीगांव पुलिस थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया, लेकिन युवक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
पुलिस का कहना है कि गरबा में अंडे फेंकने के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। CCTV देखा जा रहा है। इसमें दिख रहा है शख्स लिफ्ट में जा है। जिस पर आरोप लगाया है उसको नोटिस भेजा है आज पूछताछ के लिए बुलाया है और आगे की जांच किया जा रहा है।
सोसाइटी में लोगों से मिले किरीट सौमेया
इस बीच BJP नेता किरीट सोमैया सोसाइटी पहुंचे है और वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि मोहसिन खान के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। किरीट सोमैया ने कहा कि गरबा खेलने के दौरान अंडा फेंकने वाले मोहसिन खान को इस बार नहीं छोड़ेंगे। उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इनका प्लान है कि किस तरह से सोसाइटी में रहने वाले हिंदू लोग घर बेचकर चले जाए, इसीलिए ये सब किया जा रहा है। मीरा रोड के नया नगर में सिर्फ 10℅ हिंदू बचे हैं। ये डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं। यहां कांग्रेस की सरकार नहीं है ये देवाभाऊ की सरकार है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 14:54 IST