अपडेटेड 29 August 2024 at 13:47 IST

Meghalaya: मेघालय में अवामी लीग के नेता का सड़ा-गला शव बरामद

Meghalaya: मेघालय में अवामी लीग के नेता का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

Meghalaya: मेघालय पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा से लगे जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के एक बागान से अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना का सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शव 26 अगस्त की शाम को भारत-बांग्लादेश सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने बताया कि पन्ना की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट के आधार पर की गई।

सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले से अवामी लीग के प्रमुख सदस्य और बांग्लादेश छात्र लीग के पूर्व महासचिव पन्ना पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से फरार थे।

एसपी ने बुधवार को बताया कि शव को खलीहरियात अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, सीमा पार करने की कोशिश करते समय पन्ना को हृदयाघात होने की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, पुलिस के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि शायद वह बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ गोलीबारी की घटना में मारे गये।

ये भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में हथियारों का जखीरा बरामद

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 13:27 IST