अपडेटेड 22 December 2024 at 12:07 IST
Assam: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
Assam: सड़क हादसे में एक ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक अमेरिकी पर्यटक की मौत हो गई।
Assam: असम के होजाई जिले में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक अमेरिकी पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पर्यटक की पहचान बेरी थॉम्पसन के रूप में हुई है जो पूर्वोत्तर में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रही थीं। वह सिलचर से तेजपुर जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई।
होजाई के पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब पर्यटक एक मोड़ से मुड़ रही थीं।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रतीत है कि कुछ गलत अनुमान के कारण यह दुर्घटना हुई। अमेरिकी पर्यटक घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 December 2024 at 12:07 IST