अपडेटेड 20 February 2025 at 09:30 IST

Bengal: 2023 में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Bengal: बंगाल में 2023 में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Canva

Bengal: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में साल 2023 में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सह-साजिशकर्ता कामरान कुरैशी उर्फ शाहरुख कुरैशी के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सेरामपुर का निवासी है।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच एजेंसी ने मंगलवार को कुरैशी को हिरासत में लिया।

एनआईए की कोलकाता शाखा की टीम ने कुरैशी के पास से तीन तलवारें बरामद की हैं।

सेरामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराव मस्जिद क्षेत्र के सामने दो अप्रैल 2023 को रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी।

ये भी पढ़ें: Delhi: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 09:30 IST