अपडेटेड 20 December 2024 at 10:36 IST

पश्चिम बंगाल में सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

Follow :  
×

Share


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | Image: @AmitShah

West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमांत मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे तथा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।

शाह बृहस्पतिवार रात पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे सिलीगुड़ी में एसएसबी सीमांत मुख्यालय के परेड ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाह बाद में एसएसबी अधिकारियों के साथ ‘क्षेत्र मूल्यांकन रजिस्टर’ की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

यह समीक्षा बैठक भी एसएसबी सीमांत मुख्यालय में होगी। भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय में ‘क्षेत्र मूल्यांकन रजिस्टर’ समीक्षा बैठक के बाद वह त्रिपुरा के लिए रवाना होंगे।’’

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सूत्रों के अनुसार, शाह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है लेकिन वह मजूमदार के साथ बैठक कर सकते हैं और राज्य इकाई के संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा कर सकते हैं।

शाह की यह बैठक बांग्लादेश में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर करें इस चालीसा का पाठ, काल भैरव बाबा हो जाएंगे प्रसन्न

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 10:36 IST