अपडेटेड 29 August 2024 at 13:19 IST

Manipur: मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में हथियारों का जखीरा बरामद

Manipur: मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Manipur: मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के सेकता अवांग लेईकाई इलाके में तलाश अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान तीन इन्सास राइफल, दो एके-56 राइफल, मैगजीन, गोला-बारूद और सैन्य वर्दी सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

पश्चिमी इंफाल जिले के लेइकिन्थाबी इलाके में कुछ बंदूकधारियों द्वारा पुलिसकर्मियों से तीन राइफल और गोला-बारूद कथित तौर पर छीनने के बाद यह तलाश अभियान चलाया गया था।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि इस वारदात के संबंध में चार पुलिसकर्मियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने उन्हें दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

इसमें बताया गया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में भी तलाश अभियान चलाया और काकचिंग के वाबागई नतेखोंग से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

बयान में कहा गया है, ''तलाश अभियान के दौरान पांच बंदूकें, 10 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है।'

मणिपुर में पिछले साल मई से इंफाल घाटी में रहने वाले मइती समुदाय और पहाड़ी हिस्से में रहने वाले कुकी समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.88 रुपये प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 13:19 IST