अपडेटेड 23 March 2024 at 14:51 IST
ट्रक और कंटेनर के बीच टक्कर, 1 की मौत, दो जख्मी
इटावा जिले में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी
इटावा जिले में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य जख्मी हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि आगरा से दरी लादकर सीतापुर जा रहा एक ट्रक इटावा के चौविया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक परिचालक इंद्रपाल (43) की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आ जाने की वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि हादसे की वजह से ट्रक के केबिन में फंसे इंद्रपाल के शव को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। दुर्घटना में घायल दो लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 14:51 IST