अपडेटेड 3 March 2024 at 09:35 IST

400 करोड़ के बंगले पर चला DDA का बुलडोजर, जमींदोज हुआ आलिशान फार्महाउस; किसपर हुआ इतना बड़ा एक्‍शन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने छतरपुर में शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Liquor king Ponty Chadha Rs 400 crore farm house in Delhi Chhatarpur demolished DDA | Image: Republic

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने छतरपुर में शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस शुक्रवार और शनिवार को हुआ।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘अनधिकृत कब्जा और अवैध निर्माण वाली सरकारी जमीन को पुनः प्राप्त करने की अपनी कवायद जारी रखते हुए, डीडीए ने शुक्रवार को छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में फैले हाई-प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा उर्फ ​​गुरदीप सिंह के 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया।’’

ध्वस्तीकरण की जारी कार्रवाई में शुक्रवार को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने का दावा किया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फार्महाउस की शेष भूमि पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। चड्ढा के ‘वेव ग्रुप’ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भारी पुलिसबल के मौजूदगी में चला बुलडोजर

सूत्रों ने बताया कि अभी तक इस फार्महाउस से पांच एकड़ में मौजूद अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। शनिवार को चल रही इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही। वहीं सुरक्षा कारणों से काफी पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात रहे। डीडीए के अनुसार दिल्ली में लगातार सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को डीडीए द्वारा हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है।

साल 2012 में हो गई थी पोंटी चड्ढा की हत्या

आपको बता दें कि इसी फॉर्म हाउस में नवंबर 2012 में पोंटी चड्ढा एवं उनके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई थी। प्रॉपर्टी विवाद के चलते दोनों भाइयों द्वारा एक-दूसरे पर गोली चलाने की बात सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें- टेंट लगाकर सो रही थी, 10 लोग आए...भारत घूमने आई स्‍पेनिश महिला के साथ झारखंड में गैंगरेप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 09:35 IST