अपडेटेड 10 November 2024 at 15:29 IST
आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक में नकदी सहित 49 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, सोना जब्त
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक में पुलिस ने 17,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है तथा नकदी सहित 49 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और सोना जब्त किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक में पुलिस ने 17,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है तथा नकदी सहित 49 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और सोना जब्त किया है। नासिक क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (विशेष) दत्तात्रेय कराले ने बताया कि 15 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधियां रोकथाम (एमपीडीए) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित विभिन्न कानूनों के तहत 17,000 लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान 52 आग्नेयास्त्र और 183 अन्य हथियार भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि कुल जब्ती का मूल्य 49 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 84 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि नासिक पुलिस गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे इलाकों के आरोपियों का विवरण पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ साझा कर रही है।
कराले ने कहा, ‘दोनों राज्यों की सीमाओं के पास कम से कम 38 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। हम शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में हैं और उनकी मदद से तलाश या संयुक्त अभियान के दौरान आठ से दस अपराधियों को पकड़ा गया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस बार हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हमारे कम से कम 75 प्रतिशत पुलिसकर्मी मतदान करें। लोगों को मतदान के लिए आना चाहिए और यदि उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगे या वे कोई जानकारी साझा करना चाहें तो उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।’
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 15:29 IST