अपडेटेड 14 April 2024 at 09:25 IST

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश जारी, IMD ने बताया कब तक मौसम रहेगा कूल-कूल

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर एक बार यू टर्न लिया और हल्की बारिश के साथ मौसम कूल कूल बना दिया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली-NCR में हल्की बारिश | Image: PTI

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर एक बार यू टर्न लिया और हल्की बारिश के साथ मौसम कूल कूल बना दिया, आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और दिल्ली समेत आसपास के शहरों में हवाएं चल रही हैं। वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। वहीं, शनिवार को तपती धूप के बीच अचानक बारिश होने से मौसम में बदलाव देखा गया, तभी से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। 

मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि आज रविवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं, अगले 3 घंटों में अलीगढ, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, जीबी नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा और मेरठ समेत कई जिलों और इनके आस पास के इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। 

कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी- IMD

जहां कुछ दिनों पहले दिल्ली का पारा 40 पार की तरफ जा रहा था वहीं अब हल्की बारिश से मौसम थोड़ा बेहतर हो गया है। ऐसे में अप्रैल महीने की चिलचिलाती धूप से कुछ दिन दिल्लीवालों को राहत मिल रही है। IMD के मुताबिक पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम  बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

शनिवार को भी सुबह धूप-छांव का खेल जारी रहा और फिर दोपहर बाद कई इलाकों में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलवाई। दोपहर 3 बजे के बाद से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे उसके बाद रुक-रुक कर कुछ इलाकों में आधे घंटे तक बारिश हुई। 

तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, खराब मौसम होने के कारण शनिवार को तीन बजे से शाम 6:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली 22 उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया था।

यह भी पढ़ें : जम्मू के डोडा जिले में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान; 4 घायल

दिल्ली में 33% तक गिरेगा पारा- IMD

आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने से यहां का तापमान लगभग 33 प्रतिशत तक गिर जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा। लेकिन 18 अप्रैल के बाद तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी कर दी एक और लिस्ट, 16 उम्मीदवारों का ऐलान

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 07:47 IST