अपडेटेड 17 December 2025 at 08:28 IST
भगवान के सामने माथा टेका, आरती की, शेर के बच्चे का नाम रखा 'लियोनेल'... PHOTOS में मेसी का वनतारा टूर
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस के संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। इस दौरान की तस्वीरें सामने आई है।
Leonel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और वर्ल्ड चैंपियन लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया। इस दौरान की खास झलकियां सामने आई है।
वनतारा में लियोनेल मेसी का स्वागत भारतीय परंपरानुसार हुआ। इस दौरान मेसी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके माथे पर तिलक और हाथ में आरती का थाल नजर आया।
मेसी अंबे माता पूजा, गणेश पूजा, हनुमान पूजा और शिव अभिषेक में शामिल हुए। स्टार फुटबॉलर ने अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी के साथ मत्था टेक भगवान का आशीर्वाद लिया।
स्टार फुटबॉलर के साथ-साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे।
मेसी ने वनतारा के सरंक्षण परिसर के भ्रमण के दौरान शेर, तेंदुए, बाघ, हाथी समेत अन्य जानवरों को करीब से देखा।
इस दौरे के बीच मेसी के हाथी के बच्चे संग बिताए एक खास पल ने सभी का ध्यान खींच लिया। मेसी ने एलिफेंट केयर सेंटर में बचाए बीमार हाथी 'प्रतिमा' के बच्चे मणिकलाल संग फुटबॉल खेला।
मेसी के सम्मान में अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने एक दिलचस्प काम किया। उन्होंने एक शेर के शावक का नाम 'लियोनेल' रखा।
बता दें कि लियोनेल मेसी ने वनतारा में जानवरों के लिए किए जा रहे काम को सुंदर और प्रेरणादायक बताया। साथ ही इस मिशन का समर्थन करने के लिए फिर से आने की बात कही।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 08:28 IST