अपडेटेड 14 October 2024 at 20:53 IST

लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान का एक और करीबी, बाबा सिद्दीकी के बाद किसपर मंडराया मौत का खतरा?

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में पीछा किया।

Follow :  
×

Share


लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान खान का एक और करीबी? | Image: X/PTI

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत की खबर से अभी पूरा देश मातम मना ही रहा था कि एक और दिल दहलाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। शनिवार, 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली। ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बहुत अच्छे दोस्त थे और बिश्नोई ने इसी लिए उन्हें टारगेट बनाया। अब बड़ी अपडेट ये सामने आई है कि मुंबई पुलिस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui को भी सुरक्षा देने वाली है।

मुनव्वर फारूकी पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं। पहले उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी और शायरी से फैंस की दिलों में जगह बनाई और उसके बाद बिग बॉस शो के जरिए नाम कमाया। मुंबई में बीच सड़क बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा शहर सहमा हुआ है। मुंबई पुलिस ने एक्टर सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। अब उनके बेहद करीबी माने जाने वाले मुनव्वर फारूकी के जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।

दिल्ली में किसने किया मुन्नवर फारूकी का पीछा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मुन्नवर फारूकी का कुछ लोग पीछा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने फारूकी को सुरक्षा देने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जो लोग बिग बॉस विनर मुन्नवर फारूकी का पीछा कर रहे थे उनका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और यही वजह है कि सलमान खान के साथ-साथ उनके करीबी मुन्नवर फारूकी को भी सुरक्षा दी जा रही है।

मुन्नवर फारूकी क्यों हैं निशाने पर?

बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुन्नवर फारूकी को क्यों निशाना बनाना चाहती है? इसके पीछे की वजह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन एक कारण ये भी हो सकता है कि मुन्नवर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी माने जाते हैं। वहीं दूसरी बड़ी वजह ये है कि मुंबई पुलिस का हवाला देते हुए जुराई ने ये दावा किया कि मुनव्वर फारूकी ने कई शो में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था। यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई उनसे नाखुश हैं और उन्हें निशाना बनाना चाह रहे हैं। 
 
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक्टर के बांद्रा स्थित आवास के बाद उनके फार्म हाउस पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। नवी मुंबई के पनवेल में सलमान खान का फार्म हाउस है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद यहां गश्त बढ़ाई गई है। फार्म हाउस पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है जो अंदर और बाहर दोनों जगह तैनात रहेंगे। इसके अलावा कई जगहों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा सके।

इसे भी पढ़ें: सलमान से बदला पूरा! कौन है अनुज थापन? जिसके लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया बाबा सिद्दीकी का कत्ल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 20:53 IST