अपडेटेड 13 January 2026 at 09:03 IST

'अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा....', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली के जिम में फायरिंग की ली जिम्मेदारी, दिया ये अल्टीमेटम

रणदीप मलिक ने अपने पोस्ट में दावा किया कि दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित 'आरके फिटनेस' जिम जिसके मालिक रोहित खत्री हैं, पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई थी।

Follow :  
×

Share


Lawrence Bishnoi | Image: ANI

दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम पर हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जिम मालिक रोहित खत्री को खुली धमकी भी दी है। लॉरेंस गैंग से जुड़े रणदीप मलिक के सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बार फिर गैंगवार की आशंका बढ़ा दी है।

रणदीप मलिक ने अपने पोस्ट में दावा किया कि दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित 'आरके फिटनेस' जिम जिसके मालिक रोहित खत्री हैं, पर फायरिंग उन्होंने, अनिल पंडित (यूएसए) और खुद रणदीप मलिक ने करवाई। पोस्ट में लिखा है कि रोहित खत्री ने उनकी कॉल इग्नोर की, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। पोस्ट में रोहित खत्री को बड़ा अल्टीमेटम भी दिया है।

सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने अपन पोस्ट लिखा है-

जय महाकाल… जय श्रीराम
सत श्री अकाल… राम-राम सभी भाइयों को।

आज (आरके फिटनेस, रोहित खत्री) पश्चिम विहार, दिल्ली में जिम पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई है। मैंने इसे कॉल की थी, इसने कॉल इग्नोर की, इसलिए यह करना पड़ा। अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा। तेरे जिम के गेट पर ही, जैसे नादिर शाह को उठाया था। फोन और कोई ही इस्तेमाल करेगा तेरा।

पोस्ट में एक नोट को हाइलाइट किया गया है- नोट: जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे। मरते दम तक। अपने भाई के लिए जिंदा हूं, मैं बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।

सलाम साहिदा नू
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप
जितेंद्र गोगी मान ग्रुप
हाशिम बाबा ग्रुप
काला राणा ग्रुप

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस 

दिल्ली पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पड़ताल की जा रही है और फायरिंग के पीछे की वजह तथा शामिल लोगों की तलाश जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में शिमला से भी सर्द रातें, इन राज्यों में IMD का येलो अलर्ट

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 09:03 IST