अपडेटेड 26 June 2025 at 17:25 IST
कथावाचक कांड के बाद इटावा में बवाल, 'अहीर रेजिमेंट' ने पुलिस पर किया पत्थराव, दारोगा को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
Etawah News : कथावाचक के साथ की गई बदसलूकी के बाद के इटावा में माहौल तनावपूर्ण है। गुरुवार को 'अहीर रेजिमेंट' के लोग भारी संख्या में दांदरपुर गांव पहुंचने, पुलिस ने उन्हें दिया।
Etawah Case Update : उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक की चोटी काटने के बाद माहौल तनावपूर्ण है। आरोप है कि कथावाचक यादव होने की वजह से ब्राह्मण समाज के लोगों ने बदसलूकी की थी। इस मामले में इटावा से लेकर लखनऊ तक राजनीति गर्म है। गुरुवार को घटना के विरोध में 'अहीर रेजिमेंट' के लोग भारी संख्या में दांदरपुर गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस बल ने बीच में ही रोक लिया।
बड़ी संख्या में आई भीड़ ने दांदरपुर गांव में पहुंचने की कोशिश करते हुए पुलिस पर पथराव किया। पथराव में पुलिस की कार को नुकसान पहुंचा है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना, जिसके बाद भीड़ भागती हुई नजर आई। हालात ऐसे हो गए कि दारोगा को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, इलाके में शांति-व्यवस्था कायम है। इटावा पुलिस ने इस 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
सीएम ने SSP को लगाई फटकार
इस पूरे मामले की जानकारी सीएम योगी खुद ले रहे है। बुधवार रात को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी ने इटावा कथावाचक चोटी मामले में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई है। सीएम ने कहा कि कुछ लोग यूपी में जातीय हिंसा कराना चाहते है और पुलिस इसे रोक नहीं पा रही है। औरैया और कौशांबी के एसपी को भी CM योगी ने फटकार लगाई है। इन दोनों जिलों में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं है। सीएम ने कहा कि जिस जिले में ऐसी घटनाएं होगी, तो उस जिले के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जाति नहीं, छेड़छाड़ का था मामला
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की टीम पूरे मामले को समझने के लिए दांदरपुर गांव पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पूरा मामला छेड़छाड़ का था, जिसे जाति का एंगल देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जिस कथा में कथावाचक के साथ बदसलूकी हुई, उसके आयोजक जय प्रकाश तिवारी और पत्नी रेनू तिवारी थे। जय प्रकाश तिवारी ने रिपब्लिक को बताया कि कथावाचक द्वारा महिलाओं से अभद्रता की गई थी, जिसका उन्होंने विरोध किया है। वहीं इस पूरे मामले को अखिलेश यादव जाति का एंगल दे रहे हैं, जो गलत है।
दोनों कथावाचकों के खिलाफ मुकदमा
कथावाचकों से बदसलूकी के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों गिरफ्तार किया है। इटावा के बकेवर थाना में दोनों कथावाचकों मुकुट मणि और संत सिंह यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इनपर फर्जी आधार कार्ड बनाने और जाति छुपाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 17:25 IST