अपडेटेड 27 February 2024 at 15:58 IST
सिद्धू मूसेवाला के बाद पंजाबी कंपोजर Bunty Bains पर चली गोली, मूसेवाला के साथ था खास कनेक्शन
Attack on Bunty Bains : म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ है। इस हमले में उनकी जान बाल बाल बची है।
Attack on Bunty Bains : पंजाब में बदमाश बेखौफ हो चले हैं। अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस (Bunty Bains) को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बंटी बैंस के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की है। हमलावरों ने इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया, जब बंटी बैंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे।
म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ है। इस हमले में उनकी जान बाल बाल बची है। बंटी बैंस का पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ भी खास कनेक्शन है।
इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद चली होगी
म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करते समय एक स्टोरी पोस्ट की थी। बताया जा रहा है कि स्टोरी पोस्ट करने के 30 मिनट बाद ही उनपर गोलियां चल गई। एडीजीपी जसकरन सिंह ने कहा कि यह पैटर्न जबरन वसूली का लगता है।
सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन
बंटी बैंस ने सिद्धू मूसेवाला, रंजीत बाबा और सतिंदर सरताज समेत कई बड़े पंजाबी सिंगर के साथ काम किया है। उन्होंने अपने काम के दम पर कई सिंगरों को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है। सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था। इससे पहले साल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मुसावले का काम बंटी बैंस की ही कंपनी मैनेज करती थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 15:38 IST