अपडेटेड 1 January 2024 at 11:48 IST
प्रशांत कुमार के हाथ UP पुलिस की कमान, नए साल में संभाला DGP का पदभार
उत्तर प्रदेश को नए साल के पहले दिन अपना नया डीजीपी मिल गया है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार 1 जनवरी 2024 से राज्य के डीजीपी का पदभार संभालेंगे।
UP Police DGP: उत्तर प्रदेश को नए साल के पहले दिन अपना नया डीजीपी (DGP) मिल गया है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) 1 जनवरी 2024 से राज्य के डीजीपी का पदभार संभालेंगे। 28 दिसंबर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनके नाम को मंजूरी दी थी।
बिहार के सीवान में जन्मे प्रशांत कुमार का प्रमोशन का आदेश जारी किया जा चुका है। वो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। IPS में बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री हासिल की। आईपीएस चुने जाने के बाद उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला लेकिन चार साल बाद साल 1994 में वो यूपी कैडर में चले गए थे।
'सिंघम' के नाम से मशहूर हैं प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी प्रशांत कुमार लोगों के बीच में सिंघम के नाम से मशहूर हैं। प्रशांत कुमार अब तक यूपी पुलिस में एसडीजी कानून एवं व्यवस्था का पद संभाल रहे थे। उन्हें बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है। इसके अलावा साल 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
इसे भी पढ़ें: खुद न्यौता देने गया, राजनीति करनी होती तो... प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष को VHP अध्यक्ष का जवाब
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 January 2024 at 11:35 IST