अपडेटेड 9 April 2024 at 11:07 IST

Goa: काजू बागान में विस्फोट, हिरासत में लिया गया कारोबारी

Goa: उत्तरी गोवा जिले के एक गांव में एक स्थानीय व्यवसायी के काजू बागान में हुए भीषण विस्फोट के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Follow :  
×

Share


गोवा में काजू बागान में विस्फोट | Image: X

Goa: उत्तरी गोवा जिले के एक गांव में एक स्थानीय व्यवसायी के काजू बागान में हुए भीषण विस्फोट के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, अंसोलेम गांव में निजी काजू बागान के एक गोदाम में रखी जिलेटिन की छड़ें सोमवार रात करीब आठ बजे फट गईं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन विस्फोट के कारण बागान के आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं और जहां विस्फोटक रखा गया था वह ढांचा ढह गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज विस्फोट स्थल से चार किलोमीटर दूर स्थित वालपोई शहर तक भी सुनी गई। उन्होंने कहा कि घटना के समय वालपोई शहर में शिग्मो परेड में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि वालपोई पुलिस ने उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका के भिरौंडा पंचायत के अंसोलेम गांव में नसीर हुसैन जामदार के स्वामित्व वाले काजू बागान में विस्फोट के बाद सोमवार रात उसे हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा, 'जिस ढांचे में विस्फोटक रखे गए थे, वह पूरी तरह से ढह गया। विस्फोट का प्रभाव इतना जबर्दस्त था कि दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित मकानों में दरारें आ गईं।'

पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कैसे खरीदा गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि आसपास के इलाकों में स्थित स्टोन क्रशर संयंत्रों में जिलेटिन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा और घटना की गहन जांच की जाएगी।

स्थानीय विधायक देविया राणे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। राणे ने सोमवार रात पोस्ट में कहा, 'लोगों को सूचित किया जाता है कि हमें भिरौंडा पंचायत के अंसोलेम गांव में विस्फोट की सूचना मिली है, घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'

उन्होंने कहा, ‘विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 10:54 IST