अपडेटेड 6 March 2024 at 11:09 IST
शादी के बाद जेल में कटेगी गैंगस्टर काला जठेड़ी की रात, फिर अगले दिन 3 घंटे के लिए क्यों होगा रिहा?
Gangster Kala Jathedi- Lady Don Anuradha Marriage: 12 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी है, बारात तिहाड़ जेल से निकलेगी।
Gangster Kala Jathedi Marriage: 'आए हम बाराती बारात लेके, जाएंगे दुल्हन को अपने साथ लेके।' हिन्दी फिल्म का ये गाना तो आपको याद होगा। आमतौर पर शादियों में ऐसा ही होता है। दूल्हे की बारात आती है और फिर दुल्हन के साथ सात फेरे लेने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर अपने घर रवाना होता है। लेकिन शादी जब जेल में बंद गैंगस्टर की हो रही हो तो सबकुछ इतना पारंपरिक कैसे हो सकता है। जी हां, 12 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी है, बारात तिहाड़ जेल से निकलेगी और लेडी डॉन अनुराधा संग सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी होने वाली है। वो राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ 12 मार्च को दिल्ली में सात फेरे लेंगे। ये शादी आम नहीं होगी क्योंकि इसमें गेस्ट कम और पुलिस फोर्स की मौजूदगी ज्यादा होगी।
काला जठेड़ी को शादी के लिए मिले 6 घंटे
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और उनके वकील की दलील सुनने के बाद अदालत ने गैंगस्टर काला जठेड़ी को शादी करने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए शादी की तारीख भी फिक्स की। 12 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी का कार्यक्रम होगा। गैंगस्टर काला जठेड़ी की बारात दिल्ली के तिहाड़ जेल से निकलेगी और द्वारिका, सेक्टर-3 में 4 राज्यों की पुलिस तैनाती के बीच पहुंचेगी। यहां वो अनुराधा के साथ शादी करेगा और फिर उसे वापस तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।
शादी के अगले दिन फिर रिहा होगा गैंगस्टर
ये तो हुई शादी की बात, मगर कहानी में ट्विस्ट ये है कि काला जठेड़ी भले ही शादी के बाद की रात जेल में बिताएगा, लेकिन अगले दिन वो अपने घर यानि सोनीपत जाएगा। दरअसल, अपनी शादी का हवाला देते हुए उसने अदालत से पैरोल मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। उसने कोर्ट के सामने ये बात रखी कि शादी के अगले दिन उसे सोनीपत जाने की अनुमति दी जाए, जहां वो पत्नी के साथ गृह प्रवेश समारोह में शामिल हो सके। अदालत ने इसके लिए मंजूरी दे दी।

इसका मतलब है कि 12 मार्च को अनुराधा के साथ सात फेरे लेने के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी वापस तिहाड़ जेल जाएगा। फिर अगले दिन उसे 3 घंटे के लिए सोनीपत में पत्नी के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिली है। बता दें कि शादी और इसके बाद होने वाले गृह प्रवेश में वो पुलिस के घेरे में रहेगा
इसे भी पढ़ें: Breaking:गाजियाबाद में अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 10:24 IST