अपडेटेड 11 April 2024 at 18:03 IST

गैंगस्टर छेनू पहलवान के कहने पर कारोबारियों से मांगता था रंगदारी, 3 साल बाद स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल TYR की टीम ने छेनू पहलवान गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो छेनू पहलवान के कहने पर दिल्ली के कारोबारी से रंगदारी मांगता था।

Follow :  
×

Share


Delhi Police Arrest Shahid | Image: Republic

साहिल भांबरी

Delhi News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल TYR की टीम ने छेनू पहलवान गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो छेनू पहलवान के कहने पर दिल्ली के कारोबारी से रंगदारी मांगता था। रंगदारी न देने पर उनके ऊपर फायरिंग कर देता था।

दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ट्रांस यमुना रेंज के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 साल से फरार चल रहा है छेनू पहलवान गिरोह का बदमाश शाहिद दिल्ली के वेलकम इलाके में छिपा हुआ है जिसके बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने टीम का गठन किया और वेलकम इलाके में छापेमारी के दौरान शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया।

शाहिद ने यासिर पर चलाई थी गोली

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को शिकायतकर्ता यासिर, कबूतर मार्केट, वेलकम, दिल्ली में अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी इमरान उर्फ ​​तेली नामक व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मारा और प्रोटेक्शन मनी की मांग की। इमरान ने अपने साथी शाहिद को भी मौके पर बुला लिया। शाहिद ने पिस्तौल निकालकर शिकायतकर्ता पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई शाहिद की गिरफ्तारी

जाफराबाद थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और शाहिद की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की गई। लेकिन शाहिद पुलिस को हर बार चकमा देने में कामयाब रहा। स्पेशल सेल को एक गुप्त सूचना के आधार पर शाहिद को वेलकम इलाके के घर में से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :  बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा का दामन छोड़ जयंत के साथ गए

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 18:03 IST