अपडेटेड 12 February 2024 at 16:32 IST
Haldwani violence को लेकर CM धामी की बड़ी घोषणा, जहां हुई हिंसा, वहां बनेगा पुलिस थाना
Haldwani violence : हरिद्वार में उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा- मां गंगा के पवित्र तट से घोषणा करता हूं, हिंसा वाले स्थान पर पुलिस थाना बनाया जाएगा।
Haldwani violence : उत्तराखंड के हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुई हिंसा में अब कार्रवाई की बारी है। हिंसा भड़काने के आरोप में अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हल्द्वानी में जहां हिंसा हुई थी वहां पुलिस थाना खुलेगा।
हरिद्वार में उत्तराखंड सीएम धामी ने जानकारी देते हुए कहा कि बनभूलपुरा में जहां आगजनी हुई, पथराव हुआ। जहां पर पुलिसकर्मियों के साथ कानून को तोड़ने का काम किया, पत्रकारों को आग में झोंकने का काम किया। मां गंगा के पवित्र तट से घोषणा करता हूं, उस स्थान पर पुलिस का थाना बनाया जाएगा।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि हिंसा के संबंध में गिरफ्तार गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं। घटना वाले दिन बनभूलपुरा पुलिस थाने से उपद्रवियों द्वारा लूटे गए 99 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये।
मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक
मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के गिरफ्तारी के सवाल पर प्रहलाद मीणा ने कहा कि उसकी तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मलिक ने ही कथित तौर पर अवैध मदरसा और नमाज स्थल का निर्माण कराया था जिनके ध्वस्तीकरण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पुलिस और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
बतादें, बनभूलपुरा में स्थित 'मलिक का बगीचा' में अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासनिक अमले पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इस दौरान भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने छतों से पथराव किया, पेट्रोल बम फेंककर वाहनों में आग लगाई और बनभूलपुरा पुलिस थाने को फूंक दिया था। बिगड़ते हालात को संभालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 16:19 IST