अपडेटेड 9 June 2024 at 07:29 IST
बांग्लादेशी सांसद हत्या: सबूत एकत्र करने के लिए फ्लैट का दोबारा दौरा करेगी बंगाल CID
Kolkata: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट का फिर से दौरा करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Kolkata: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट का फिर से दौरा करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सीआईडी के अधिकारी उस फ्लैट से पूर्व में एकत्र किए गए खून के निशानों का डीएनए परीक्षण करने की भी योजना बना रहे हैं, जहां बांग्लादेशी नेता को अंतिम बार 12 मई को देखा गया था। उसका मिलान सांसद की बेटी के डीएनए से किया जाएगा। अनार की बेटी के शीघ्र ही कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है।
सीआईडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘फ्लैट से साक्ष्य एकत्र करने से हमें निश्चित रूप से जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम उन्हें एकत्र करने और परीक्षण के लिए भेजने का प्रयास करेंगे... हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण करने और फिर उसका मिलान सांसद की बेटी से करने की योजना बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान अनार के शरीर के अंगों का पता नहीं चल पाने के बाद यह निर्णय लिया गया।
सीआईडी अधिकारी ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी सांसद की नृशंस हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक मोहम्मद सियाम हुसैन को कोलकाता लाने की प्रक्रिया जारी है। हुसैन को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को उसे भारत को सौंप दिया गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 07:29 IST