अपडेटेड 13 December 2023 at 09:12 IST
Haryana के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष Chhatar Singh Chauhan का किया गया अंतिम संस्कार
Haryana के मुंढाल सीट से दो बार के विधायक और 1996 में राज्य विधानसभा अध्यक्ष रहे Chhatar Singh Chauhan का उनके पैतृक गांव बौंद कलां में अंतिम संस्कार किया गया।
Haryana News: हरियाणा के मुंढाल सीट से दो बार के विधायक और बंसीलाल सरकार के दौरान 1996 में राज्य विधानसभा अध्यक्ष रहे छतर सिंह चौहान का मंगलवार को उनके पैतृक गांव बौंद कलां में अंतिम संस्कार किया गया। छतर सिंह चौहान (Chhatar Singh Chauhan) का सोमवार को रोहतक पीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे।
उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री किरण चौधरी, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित कई गण मान्य लोग शामिल हुए। छतर सिंह चौहान ने मुंढाल सीट से 1991 और 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (Haryana Vikas Party) की टिकट पर निर्वाचित हुए थे। वह बंसीलाल सरकार के दौरान करीब तीन साल तक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष रहे।
छतर सिंह के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेहद करीबियों में से एक थे। वो इतिहास पर बेहतरीन पकड़ रखते थे जिसकी वजह से उन्हें सियासत में पैर जमाने में ज्यादा समय नहीं लगा था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 December 2023 at 09:12 IST