अपडेटेड 22 February 2025 at 10:48 IST
चंडीगढ़ में गेट बंद, 15 मिनट तक खड़ा रहा काफिला... हरियाणा CM नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक
मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी पंचकूला से एक कार्यक्रम के बाद चंडीगढ़ हरियाणा निवास जा रहे थे। गेट बंद होने के चलते काफिला 15 मिनट तक रुका रहा।
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब पंजाब भवन के निकट हरियाणा निवास की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया। बुधवार रात कथित सुरक्षा चूक के बारे में पूछे जाने पर सैनी ने मीडिया को बताया कि पंजाब भवन के सामने सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया।
सैनी ने कहा, "हमें बताया गया कि कुछ समस्या है। हमने कहा कि गेट पर एक गार्ड तैनात किया जाना चाहिए, ताकि अगर किसी वीआईपी को रात में यहां से गुजरना पड़े, तो उसे कोई परेशानी न हो। अगर गेट बंद है, तो इससे समस्या होगी।" सूत्रों ने कहा कि खट्टर और सैनी पंचकूला में एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास से सेक्टर 3 में स्थित हरियाणा निवास जा रहे थे।
समारोह के बाद सैनी खट्टर को छोड़ने आए थे, तभी पंजाब भवन के पास सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया। सेक्टर 3 में पंजाब भवन और हरियाणा निवास की इमारतें एक दूसरे से सटी हुई हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की तलाश की। कुछ मिनट के बाद, काफिले के गुजरने के लिए गेट खोल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 10:47 IST