अपडेटेड 18 May 2023 at 14:15 IST
Land For Job Scam: ED दफ्तर में राबड़ी देवी से हो रही पूछताछ, नौकरी के बदले जमीन मामले में कसा शिकंजा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी की दफ्तर पहुंची हैं।
Bihar Land For Job Scam: बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज ED ऑफिस के पहुंची हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होगी। इससे पहले CBI ने भी इस मामले में पूछताछ की थी। बिहार के डिप्टी सीएम तोजस्वी यादव, राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारत से इससे पहले ED ने पूछताछ की थी।
आज दोपहर 11 बजे राबड़ी देवी ED ऑफिस में पेश हुईं। कुछ समय पहले इसी मामले में ईडी और सीबीआई ने लालू यादव और उनके करीबियों के घर पर छापेमारी की थी।
क्या है जॉब फॉर लैंड स्कैम?
बताया गया कि साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब इस मामले ने तूल पकड़ी। इसमें नौकरी के बदले जमीन को लेने का आरोप लगाया गया है। आरोप ये भी है कि जो भी जमीनें ली गई वो लालू यादव की पत्नी और बेटी राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर ली गई थी। इसके अलावा लालू यादव पर आरोप ये भी है कि उन्होंने रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी।
रेलवे में हो रही भर्ती के लिए कोई भी नोटिस या विज्ञापन जारी नहीं किया गया था और पटना के लोगों को अलग-अलग जोनल में सब्स्टिट्यूट के तौर पर नियुक्त किया गया। सीबीआई की माने तो इस घोटाले में 1,05,292 फुट जमीन लालू यादव के परिवार ने ली थी। बता दें, ये सभी आरोप सीधी तौर पर लालू यादव के ऊपर लगाए गए हैं।
छापेमारी में ED ने पाया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में D-1088 में चार मंजिला बंगला है, जो मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिसटर्ड है। लेकिन इसका कंट्रोल तेजस्वी यादव और उनके परिवार के पास है। बता दें, ईडी के अनुसार ये बंगला उस समय 4 लाख की कीमत में लगी गई थी, जिसकी अब 150 करोड़ के लगभग कीमत है।
ईडी ने 1 करोड़ कैश, विदेशी मुद्रा समेत 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोने की बिस्किट, करीब 1.25 करोड़ की 1.5 KG सोने के गहने, परिवार और करीबियों के नाम पर अवैध जमीन और सेल से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
इस छापेमारी में ED ने आपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपए के आय, 350 करोड़ो की अचल संपत्ती, 250 करोड़ के कई बेनामीदार लेने-देन का भी खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने ये भी बताया है कि तत्कालीन रेलमंत्री ने गरीब परिवारों से उम्मीदवारों की नौकरी के लिए पटना समेत कई अन्य जगहों पर जमीन लिया, जिसकी आज के समय में मार्केट वैल्यू 200 करोड़ से भी ज्यादा है। जमीनों पर अवैध कब्जे का मामला भी सामने आ रहा है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 May 2023 at 14:14 IST