अपडेटेड 14 January 2023 at 16:46 IST

Lalit Modi: ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, खराब हालत देख सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने मांगी दुआ

 Lalit Modi: IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी काफी खराब हालत में गुजर रहे हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था।

Follow :  
×

Share


| Image: self

 Lalit Modi: IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी काफी खराब हालत में गुजर रहे हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था। दो सप्ताह में दो बार कोविड-19 होने के बाद उनका अब निमोनिया का इलाज चल रहा है। सांस की बीमारी होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।

59 वर्षीय ललित मोदी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।  जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें तीन सप्ताह के कारावास के बाद मैक्सिको से लंदन लाया गया। ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपना स्वास्थ्य के बारे अपडेट दिया। साथ ही अस्पताल के बिस्तर से अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की।

ललित मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एम्बुलेंस से मुझे लंदन लाए और मेरा अच्छे से इलाज कराया जिसकी वजह से मैं मौत के मुंह से वापस आ सका। फिर भी अभी मुझे 24 घंटे   ऑक्सीजन पर रहना पड़ रहा है। दो डॉक्टर्स ने 3 हफ्ते तक मेरा इलाज किया और लगातार मॉनिटरिंग की। एक डॉक्टर ने मेक्सिको सिटी में मेरी देखभाल की और दूसरे ने मेरा लंदन में। उनके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।"

यह भी पढ़ें:  देशभर में मकर संक्रांति की धूम; श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

ललित मोदी की हालत देख हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है। इस बीच सुष्मिता सेन के भाई ने भी कमेंट करके ललित मोदी के लिए दुआ मांगी। उनकी हालत देख लोग लगातार उनको बेस्ट विशेज भेज रहे हैं। 

बता दें कि पिछले साल ललित मोदी सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में थे लेकिन बाद में दोनों की ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। हलांकि सुष्मिता सेन का रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर को बयान सामने नहीं आया। इस बीच दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें सामने आने लगी। ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो से सुष्मिता का नाम हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ वाली प्रोफाइल फोटो भी बदल दी।

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: किस हथियार से काटी गई थीं श्रद्धा की हड्डियां? पोस्टमार्टम एनालिसिस में खुला चौंकाने वाला 'राज'

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 14 January 2023 at 16:46 IST