अपडेटेड 7 March 2025 at 22:05 IST

ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट त्यागने के लिए आवेदन किया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया है।

Follow :  
×

Share


Former IPL Chairman Lalit Modi | Image: PTI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

ललित मोदी को दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता प्राप्त है। उसने 2010 में भारत छोड़ दिया और माना जाता है कि अभी वह लंदन में रह रहा है। आईपीएल के शीर्ष अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में ललित मोदी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘उसने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी पड़ताल मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत की जाएगी। हमें यह भी बताया गया है कि उसने वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली है। हम कानून के तहत उसके खिलाफ मामला आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा की बारी है, CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 22:05 IST