अपडेटेड 1 September 2025 at 19:46 IST

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को भेजी चिट्ठी; क्या है SI भर्ती घोटाला?

Kumar Vishwas Wife Manju Sharma: कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


Kumar Vishwas Wife Dr Manju Sharma | Image: instagram

Kumar Vishwas Wife Dr Manju Sharma: मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा पत्र की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें उन्होंने इतना बड़ा फैसला लेने के पीछे की वजह भी बताई है।

मंजू शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर RPSC के सदस्य पद से इस्तीफा दिया। उनके इस बड़े फैसले ने एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में ला दिया है।

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का इस्तीफा

मंजू ने अपना पद छोड़ते हुए अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि उन्होंने इतने समय में अपनी पूरी कार्यकारी और निजी जिंदगी बहुत पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करते हुए बिताई है। उन्होंने आगे लिखा कि कैसे बीते कुछ दिनों में एक भर्ती प्रक्रिया में सामने आए विवाद के कारण उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है। 

SI भर्ती की धांधली के चलते दिया इस्तीफा

कुमार विश्वास की पत्नी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि भले ही इस मामले में उनके खिलाफ किसी भी पुलिस संस्थान या किसी भी जांच एजेंसी में ना किसी तरह की कोई जांच लंबित है और ना ही उन्हें किसी मामले में अभियुक्त माना गया है। उन्होंने लिखा कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता की हमेशा पक्षधर होने के कारण आयोग की गरिमा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए वो अपनी मर्जी से राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य पद से अपना त्यागपत्र दे रही हैं। 

क्या है SI भर्ती घोटाला?

आपको बता दें कि मंजू शर्मा का नाम एसआई भर्ती 2021 में हुई धांधलियों में सामने आया था। राजस्थान हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा को पेपर लीक विवाद के बाद रद्द कर दिया और पब्लिक सर्विस कमीशन के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए थे। कोर्ट ने कमीशन की कार्य प्रणाली पर सुओ मोटो लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करने का फैसला किया था। ये पूरी भर्ती प्रक्रिया मंजू शर्मा के कार्यकाल में ही हुई थी।

ये भी पढ़ेंः 'मथुरा-वृंदावन में मांस-मदिरा की दुकान बंद हो', धीरेंद्र शास्त्री ने कर डाली बड़ी मांग; हिंदू एकता के लिए करेंगे 170 KM पदयात्रा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 19:44 IST