अपडेटेड 24 March 2025 at 16:53 IST
'जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं, शेरों की मांदों के आगे...', राणा सांगा विवाद में कूदे कुमार विश्वास
राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर पलटवार किया है।
Kumar Vishvas : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने बीते दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद देशभर में नया विवाद छिड़ गया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में राणा सांगा को 'गद्दार' बताया था जिसके बाद सिसायी तूफान खड़ा हो गया है।
राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर पलटवार किया है।
कुमार विश्वास ने लिखा...
“महाराणा सांगा”
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥
बृजभूषण शरण सिंह ने सपा सांसद पर किया पलटवार
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा 'सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा' आ गई है। सपा नेता के इस बयान का क्या परिणाम होगा, इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं। जैसे शुक्राचार्य के बताए रास्तों पर चलकर रावण का अंत हुआ था। ऐसे ही सपा का भी अंत होगा। इनके नेताओं में जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है। अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं।
रामजी लाल ने क्या कहा था?
बता दें कि हाल ही में रामजी लाल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे। उन्हें ये बाते एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही थी।
इसे भी पढ़ें: 'इनके शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा...' राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह का सपा नेताओं को दो टूक
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 16:53 IST