अपडेटेड 29 June 2024 at 11:56 IST

केरल में ब्रेन इटिंग अमीबा का कहर, कोझिकोड में 12 साल का बच्चा संक्रमण का शिकार; राज्य का तीसरा केस

इलाज कर रहे चिकित्सकों में से एक ने कहा कि संक्रमण की पहचान कर ली गई थी और उसी दिन इलाज शुरू हो गया था।

Follow :  
×

Share


ब्रेन ट्यूमर | Image: Pixabay

Brain Eating Amoeba:  केरल के कोझिकोड जिले में12 वर्षीय एक लड़का दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होने वाले दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से पीड़ित है। एक निजी अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

केरल में मई के बाद से घातक संक्रमण का यह तीसरा मामला है।

कोझिकोड के 12 वर्षीय लड़के को सोमवार को यहां बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों में से एक ने कहा कि संक्रमण की पहचान कर ली गई थी और उसी दिन इलाज शुरू हो गया था।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘इस बीमारी से मृत्यु दर 95-100 प्रतिशत है। लड़के की हालत गंभीर है।’’

यह अमीबा दूषित जल में पाया जाता है और दूषित जल में नहाने या गोताखोरी करने से इसके संपर्क में आने का खतरा होता है।

ये भी पढ़ें- लद्दाख में बड़ा हादसा, अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, सेना के 5 जवान शहीद

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 11:56 IST