अपडेटेड 4 April 2024 at 13:57 IST
3 दिन से लापता थी महिला फिर मिला कटा हुआ सिर, धड़ और पैर... पोस्टमार्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कोलकाता में जिस महिला का कटा हुआ सिर, धड़ और पैर मिला था, उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पश्चिम बंगाल से काले रंग के पॉलीथीन में एक महिला का सिर, धड़ और पैर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, माथे पर सिंदूर और बिंदी लगा हुआ महिला सिर काले रंग के पॉलीथीन बैग में मिला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से जांच शुरू किया और फिर धड़ और पैर अन्य जगहों से मिले। हालांकि, शरीर के कुछ हिस्से अभी भी लापता हैं। वहीं पोस्टमार्टम में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महिला शव में ड्रग्स और शराब की मौजूदगी पाई गई है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि महिला की मौत करीब 10 घंटे पहले हुई है। पीड़िता का नाम दुर्गा सर्खेल है, और वो करीब 3 दिनों से लापता थी। दुर्गा कोलकाता के खिद्दरपुर के पद्मा पुकुर की रहने वाली है।
सिर के साथ मिला ईंट
मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फटेज खंगाल रही है। इलाके में आस पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि महिला का सिर जिस बैग में मिला उसमें एक ईंट भी रखी थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सिर मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो महिला का धड़ और पैर अन्य पॉलीथिन में मिले लेकिन कमर अभी भी गायब है। पुलिस अभी भी उस हिस्से की तलाश में है। अंदेशा है कि आरोपी महिला को मारकर हुगली नदी में फेंकने वाला था।
आरोपी अभी भी लापता
पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला के साथ हुआ क्या, या फिर उसकी हत्या के पीछे का कारण क्या है। इसके अलावा किसने इस अपराधिक घटना को अंजाम दिया है, उसका भी अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 April 2024 at 08:32 IST