अपडेटेड 23 December 2025 at 15:20 IST

Kolkata Protest: कोलकाता में बवाल, बांग्लादेश में लिंचिंग का विरोध कर रहे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज; साधु-संतों को आई चोट

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीप चंद्र दास की बेरहमी से हुए हत्या के विरोध में कोलकाता के बेक बागान में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Follow :  
×

Share


Kolkata Protest: कोलकाता में बवाल, बांग्लादेश में लिंचिंग का विरोध कर रहे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज; साधु-संतों को आई चोट | Image: ScreenGrab

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीप चंद्र दास की बेरहमी से हुए हत्या के विरोध में कोलकाता के बेक बागान में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोग बांग्लादेश हाई कमीशन के पास पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पास पहुंचे और आगे जाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और लाठी चार्ज किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को दौड़कर उनपर लाठी भांजते नजर आ रही है। एक महिला ने कहा कि एक पुरुष पुलिसवाले ने उनके बाल खींचकर उन्हें मारा। इस दौरान कई साधू-संत घायल हुए हैं।

दोषियों पर एक्‍शन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी

कोलकाता के अलावा दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘एक हिंदू आदमी पर बेरहमी से हमला किया गया और उसे मार डाला गया। हम अपनी सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस हत्या के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। हम यह भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश पुलिस इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।’’

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम भारत में हर समुदाय को अपना भाई-बहन मानते हैं। हर देश में प्रत्येक हिंदू के साथ भी इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें- UP: शादी से पहले अहमद जहान के साथ होटल कमरे में गई बहन, भाई खुर्शीद ने देखा तो होने वाले जीजा को गोलियों से भून डाला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 15:02 IST