LIVE BLOG

अपडेटेड 22 August 2024 at 23:45 IST

India News Update: कोलकाता केस पर SC में सुनवाई, CBI ने कहा- घटनास्थल से की गई छेड़छाड़

India News: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का अहम दिन रहा। CBI को कोर्ट ने 4 ट्रेनी डॉक्टर समेत संदीप घोष के पॉलीग्राफी की इजाजत दी। इसके अलावा आज भी पीएम मोदी पोलैंड दौरे पर थे। उनकी यात्रा का आज दूसरा दिन था और अब वो वारसॉ से रवाना हो चुके हैं।

Follow :  
×

Share


कोलकाता केस पर SC में सुनवाई | Image: Sutterstock/ X
  • Listen to this article
22 August 2024 at 22:37 IST

India News Live: उन्होंने हमें जेल भेजा क्योंकि...: मनीष सिसोदिया

India News Live: पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया कहते हैं, "मैं दिल्ली के अलग-अलग कोनों में जा रहा हूं और मुझे खुशी है कि लोग मेरे साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कोई परिवार का सदस्य हो जो बिछड़ गया हो और बाद में वापस आ गया हो। वे गले मिल रहे हैं और मेरा हालचाल पूछ रहे हैं... उन्होंने हमें जेल भेजा है, इसलिए नहीं कि हम गलत थे बल्कि इसलिए कि हम काम कर रहे थे..."

22 August 2024 at 22:33 IST

India News Live: सोशल मीडिया इंफ्लुसेंर्स भी कोलकाता कांड के विरूद्ध प्रदर्शन में शामिल

India News Live: यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुसेंर्स ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement
22 August 2024 at 22:31 IST

India News Live: गोड्डा विधायक को पुलिस ने रोका तो जमकर की नारेबाजी

India News Live: गोड्डा विधायक अमित मंडल के काफिला को जब यूपी पुलिस ने रोका तो, विधायक ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

22 August 2024 at 21:57 IST

India News Live: TZMO इंडिया की MD से मिले भारत के पीएम

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविध स्वच्छता उत्पादों की अग्रणी पोलिश निर्माता कंपनी TZMO इंडिया की MD एलिना पोस्लुस्ज़नी से मुलाकात की।

Advertisement
22 August 2024 at 21:55 IST

India News Live: पोलैंड के वारसॉ से रवाना हुए PM मोदी

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के वारसॉ से रवाना हुए। अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन जाएंगे, जो 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

22 August 2024 at 21:54 IST

India News Live: PM मोदी ने पोलैंड कबड्डी महासंघ के सदस्यों से मुलाकात की

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में पोलैंड के कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष मिशल स्पिज़्को और पोलैंड के कबड्डी महासंघ की बोर्ड सदस्य अन्ना कालबार्स्की से मुलाकात की।

22 August 2024 at 21:32 IST

India News Live: पंजाब पुलिस गैंगस्टर रोमी को लेकर एयरपोर्ट से निकली

India News Live: 18 से 20 गाड़ियों का पंजाब पुलिस का काफिला गैंगस्टर रोमी को लेकर पटियाला के लिए रवाना हो चुका है। रोमी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रोमी की कस्टडी की मांग कर सकती है। पंजाब पुलिस कोर्ट में इन मुद्दों को रखेगी कि जिस तरीके से इसने पूरी साजिश को रचा था और किन-किन लोगों की मदद से लॉजिस्टिक प्रोवाइड और ठिकाने पर पनाह देने की कोशिश की थी। 

22 August 2024 at 21:30 IST

India News Live: विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का बयान

India News Live: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली है जो कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं। इसपर दिल्ली पुलिस का जवाब सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मी पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।

22 August 2024 at 21:26 IST

India News Live: विनेश फोगाट का दिल्ली पुलिस पर आरोप

India News Live: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली है जो कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।" 

22 August 2024 at 19:45 IST

India News Live: नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया भारत

India News Live: 2016 में नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ ​​रोमी को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हांगकांग से भारत वापस लाया। रोमी को भारत लाने के वक्त सुरक्षा एजेंसियों का काफिला हांगकांग एयरपोर्ट पर तैनात रहा।

22 August 2024 at 19:42 IST

India News Live: FAIMA ने भी खत्म किया हड़ताल

India News Live: FAIMA ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सकारात्मक निर्देशों के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। हम अंतरिम सुरक्षा और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदमों के लिए हमारी प्रार्थनाओं की स्वीकृति का स्वागत करते हैं: FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन

22 August 2024 at 19:41 IST

India News Live: PM मोदी ने राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा के साथ की वार्ता

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

22 August 2024 at 18:26 IST

India News Live: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

India News Live: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें लिखा है, "...मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है। यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं। इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में सुनवाई अधिमानतः 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए।"

22 August 2024 at 18:25 IST

India News Live: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने विपक्ष पर साधा निशाना

India News Live: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "कल तक फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस दावा कर रही थी कि किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा, आखिर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को रातों-रात ऐसा कौन सा डर आ गया कि वे एक-दूसरे से हाथ मिलाने को मजबूर हो गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा घोषित गठबंधन से साफ पता चलता है कि इस गठबंधन में शामिल होने वाले राजनीतिक दल हार से डरे हुए हैं...नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भाजपा के डर से हाथ मिलाया है...वे चाहे जितने भी गठबंधन कर लें, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।"

22 August 2024 at 18:23 IST

India News Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान

India News Live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक में कहा, "आज हमने तीन तरह के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं। सामान्य पर्यवेक्षक मशीनों पर, पुलिस पर्यवेक्षक बल की तैनाती पर और व्यय पर्यवेक्षक उम्मीदवारों के खर्च पर नज़र रखेंगे... हर उम्मीदवार के लिए पर्यवेक्षक उपलब्ध रहेंगे... सभी व्यवस्थाएं निष्पक्ष रूप से की जाएंगी... चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों में बहुत उत्साह है... हम और हमारे सभी पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग जहां चाहें वहां स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें..."

22 August 2024 at 17:35 IST

India News Live: Tomb of Unknown Soldier स्मारक पहुंचे पीएम मोदी

India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Tomb of Unknown Soldier स्मारक पहुंचे हैं। यहां उन्होंने श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

22 August 2024 at 17:14 IST

India News Live: हांगकांग से दिल्ली लाया जाएगा नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड

India News Live: 27 नवंबर, 2016 को पटियाला की नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को थोड़ी देर में हांगकांग से दिल्ली लाया जाएगा। नाभा जेल ब्रेक कांड में 6 कैदी फरार हुए थे, इस मामले में रमनजीत सिंह उर्फ रोमी भगोड़ा है। रोमी के खिलाफ 2017 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।

22 August 2024 at 17:07 IST

India News Live: संदीप घोष और कुछ डॉक्टर्स को कोर्ट लेकर गई CBI

India News Live: CBI संदीप घोष और कुछ डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची है। हालांकि, सीबीआई का कहना है कि संदीप घोष को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में संभव है कि मजिस्ट्रेट के सामने स्टेटमेंट के लिए उन्हें ले जाया गया होगा।

22 August 2024 at 16:22 IST

India News Live: युद्ध समस्या का समाधान नहीं, आतंकवाद चुनौती- पीएम मोदी

India News Live: पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस संघर्ष को चिंता का विषय बताया। पीएम ने कहा कि 'मासूमों की जान लेने का हक किसी को नहीं है। यूक्रेन और पश्चिम एशिया का संघर्ष हम सबके लिए चिंता का विषय है। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने को तैयार है।'

22 August 2024 at 16:18 IST

India News Live: पीएम मोदी ने पोलैंड क PM का किया धन्यवाद

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में संबोधित करते हुए कहा, "वारसॉ जैसे खूबसूरत शहर में गर्म जोशी भरे स्वागत भव्य अतिथि सत्कार और मित्रता भरे शब्दों के लिए मैं प्रधानमंत्री टस्क का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है।"

22 August 2024 at 16:16 IST

India News Live: BJP नेता शुभेंदु अधिकारी हिरासत में लिए गए

India News Live: भारतीय जनता पार्टी कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को हिरासत में लिया गया।

22 August 2024 at 14:36 IST

विरोध प्रदर्शन के लिए गिरफ्तारी न करें- CJI

सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर की मौत की सीबीआई जांच जारी रहने दें और कोलकाता पुलिस को तोड़फोड़ की जांच करने दें। हमने कभी नहीं कहा कि सामान्य कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाएगा। केवल इतना कहा कि विरोध प्रदर्शन के लिए गिरफ्तारी न करें।

22 August 2024 at 14:33 IST

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार

कोलकाता रेप केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर से सुनवाई शुरू हो गई है। SC ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए प्रिंसिपल की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए। CJI ने कहा कि प्रिंसिपल को सीधे एफआईआर दर्ज करानी चाहिए थी। जिस समय प्रिंसिपल  ने इस्तीफा दिया, उसे दूसरे कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया। प्रिंसिपल की दूसरी नियुक्ति क्यों की गई। 
 

22 August 2024 at 14:01 IST

ममता बनर्जी पर सुकांता मजूमदार का निशाना

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना पर राज्य भाजपा ने श्याम बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी चोरों और बलात्कारियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस मामले को लेकर पूरा बंगाल ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोशित है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को जिस तरह फटकारा है, कोई और राज्य सरकार का मुखिया होता तो शर्म से अपना इस्तीफा दे देता लेकिन हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुर्सी का इतना मोह है कि वे कुर्सी छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं।"


 

22 August 2024 at 12:44 IST

अननेचुरल डेथ नहीं तो पोस्टमार्टम क्यों?- SC का सवाल

SC ने पश्चिम बंगाल पुलिस से पोस्टमॉर्टम के समय के बारे में सवाल पूछा। इस दौरान वरिष्ठ वकील सिब्बल ने जवाब दिया कि यह शाम लगभग 6:10-7:10 बजे का समय था। सुप्रीम कोर्ट ने आगे पूछा कि जब आप शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए तो क्या यह अप्राकृतिक मौत का मामला था या नहीं और अगर यह अप्राकृतिक मौत नहीं थी तो फिर पोस्टमार्टम की क्या जरूरत थी? कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दोपहर 1:45 बजे दर्ज किया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि यह ​​बहुत आश्चर्यजनक है क्योंकि पोस्टमॉर्टम अप्राकृतिक मौत के पंजीकरण से पहले होता है। 

22 August 2024 at 12:24 IST

कोलकाता पुलिस के अधिकारी तलब

SC ने अगली सुनवाई के लिए कोलकाता पुलिस के जांच करने वाले अधिकारी को तलब किया है। 

22 August 2024 at 12:04 IST

5 दिन बाद CBI को सौंपी गई जांच- SG

सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने आरोपी की चोट की मेडिकल रिपोर्ट मांगी। इस पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह डेयरी मामले का हिस्सा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई 5वें दिन जांच में शामिल हुई, सब कुछ बदल दिया गया और जांच एजेंसी को पता ही नहीं था कि ऐसी कोई रिपोर्ट है। कपिल सिब्बल ने SG की दलील का विरोध किया और कहा कि हर चीज की वीडियोग्राफी की गई है, कोई बदलाव नहीं किया गया है। तुषार मेहता ने कहा कि शव के दाह संस्कार के बाद 11:45 बजे FIR दर्ज की गई और पीड़िता के वरिष्ठ डॉक्टरों और सहकर्मियों के आग्रह के बाद वीडियोग्राफी की गई और इसका मतलब है कि उन्हें भी कुछ संदेह था।

22 August 2024 at 11:48 IST

अस्पताल-प्रशासन हमें धमका रहा- डॉक्टरों के वकील का दावा

सुप्रीम कोर्ट में RG अस्पताल के डॉक्टरों के वकील ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों को धमकाया जा रहा है। प्रशासन और अस्पताल, डॉक्टरों को धमका रहा है। इन आरोपों पर SC ने कहा कि धमकाने के आरोप गंभीर है। आप हमें धमकाने वालों के नाम बताइए, हम इस पर ध्यान देंगे। 

22 August 2024 at 11:38 IST

SC ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

कोलकाता केस में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी पर लौटें। कानून अपने हिसाब से काम करेगा। जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है, जो सभी पक्ष सुनेगी।
 

22 August 2024 at 11:15 IST

कोलकाता मामले की SC में सुनवाई शुरू

कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। 

22 August 2024 at 10:57 IST

ममता सरकार पर बरसे शहजाद पूनावाला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होने पर BJP नेता शहजाद पूनावाला का कहना है, "इस मामले ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से, इसने ममता बनर्जी की अंतरात्मा को नहीं हिलाया है। वह इस्तीफा देने के बजाय निर्लज्ज बनी हुई हैं। पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस द्वारा की गई संस्थागत व्यवस्थित लीपापोती को सुप्रीम कोर्ट ने उजागर कर दिया है और यहां तक ​​कि छात्रों के माता-पिता भी इस बारे में बात कर चुके हैं कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने की चाहत नहीं है। वह 'बलात्कारी बचाओ, सबूत मिटाओ, सच छुपाओ' पर तुली हुई है। कोलकाता पुलिस उन टीएमसी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, जो प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ गलत बोल रहे हैं, नागरिकों और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। टीएमसी के पास इस मामले को लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं है और उनका एकमात्र प्रयास आरोपियों को बचाना है।''


 

22 August 2024 at 10:43 IST

7वें दिन संदीप घोष से होगी पूछताछ

कोलकाता मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से आज 7वें फिर पूछताछ होगी। पूछताछ के लिए संदीप सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। पिछले 6 दिनों में सीबीआई ने उनसे 78 घंटे पूछताछ की है। 
 

22 August 2024 at 10:02 IST

कोलकाता केस: SC में CBI ने दाखिल की रिपोर्ट

कोलकाता मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। मामले में सीबीआई ने अपनी स्टेटस रपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। सिलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की गई। इसके साथ ही बंगाल पुलिस ने भी तोड़फोड़ के मामले में रिपोर्ट दाखिल की है। थोड़ी देर में कोर्ट में इस केस की सुनवाई होगी। 
 

22 August 2024 at 09:36 IST

कोलकाता में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के मद्देनजर मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


 

22 August 2024 at 09:35 IST

ऑटो-टैक्सी की हड़ताल से यात्रियों को हो रही परेशानी

यात्री सौरभ ने कहा, "टैक्सी नहीं मिल रही है, काफी समय से ऑनलाइन कैब भी बुक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन बुकिंग नहीं हो रही है। ऑटो चालक मनमाना पैसा मांग रहे हैं।" आज से ऐप-आधारित(ऑनलाइन) कैब सेवाओं के विरोध में ऑटो-टैक्सी चालक दो दिवसीय हड़ताल पर हैं।


 

22 August 2024 at 08:43 IST

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी

एयर इंडिया की मुंबई-तिरुवंतपुरम की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फ्लाइट 657 को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। विमान आइसोलेशन बे में है। यात्रियों को जल्द ही निकाला जाएगा। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से यह जानकारी दी गई। 


 

22 August 2024 at 07:47 IST

बदलापुर की घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर में एक स्कूल में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले की सुनवाई आज न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ द्वारा की जाएगी।


22 August 2024 at 07:41 IST

चुनाव को लेकर श्रीनगर में राहुल-खड़गे की बैठक

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।


 

22 August 2024 at 07:30 IST

अनकापल्ली घटना: PM मोदी ने किया मुआवजा का ऐलाान

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी के रिएक्टर में धमाका होने से 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया। 


 

22 August 2024 at 07:30 IST

कोलकाता केस में आज SC में अहम सुनवाई

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। इस दौरान सीबीआई की ओर से कोर्ट में बताया जाएगा कि अबतक की जांच में क्या क्या हुआ? कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच 13 अगस्त को सीबीआई को सौंपी थीं।

22 August 2024 at 07:29 IST

मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए पोलैंड में हैं। आज उनकी इस यात्रा का दूसरा दिन है। वह आज पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने पोलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। पोलैंड के बाद पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर भी जाएंगे। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 07:32 IST