अपडेटेड 13 August 2024 at 19:08 IST

Kolkata rape: HC ने दिए CBI जांच के आदेश तो ममता पर BJP के ताबड़तोड़ हमले, सुवेंदु ने मांगा इस्तीफा

हाईकोर्ट ने कहा कि डॉक्टर से रेप केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि तत्काल सभी संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाएं।

Follow :  
×

Share


Suvendu Adhikari | Image: ANI

KolKata Doctor Gangrape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला सुनाया है।  हाईकोर्ट ने कहा कि डॉक्टर से रेप केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि तत्काल सभी संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाएं।

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। साथ पश्चिम बंगाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने पहले दिन से बताया, परसों राज्यपाल को भी पत्र लिखा, इस मामले में कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग की थी, परिणाम बहुत अच्छा आया है।

स्वतंत्र सीबीआई नहीं, कोर्ट मॉनिटरिंग सीबीआई- सुवेंदु अधिकारी

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कोर्ट मॉनिटरिंग सीबीआई, स्वतंत्र सीबीआई नहीं, बंगाल के हर केस में सीबीआई की तस्वीर अच्छी नहीं है। पोस्ट पोल हिंसा में भी सीबीआई के काम से सब संतुष्ट नहीं हैं। मैं मांग करता हूं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

सीबीआई जांच का हम स्वागत करते हैं- लॉकेट चटर्जी

वहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि सीबीआई जांच का हम स्वागत करते हैं। डॉक्टर का खून हुआ है, इसकी सीबीआई जांच से हमें पता चलेगा इसमें कौन लोग जुड़े हुए हैं। ये कोलकाता पुलिस ने ही सबसे पहले परिजनों को झूठ बोला था कि ये वो ही पुलिस है, जिसने बताया था कि ये सुसाइड हुआ है, इसका मतलब इनके पास जो भी सबूत हैं, तुरंत सीबीआई को इनके पास से लेना चाहिए, नहीं तो ये सबूतों को हवा कर देंगे।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता चाहती है जल्द से जल्द इसकी जांच हो, यह एक आदमी का काम नहीं है, इस भयावह घटना में जो प्रभावशाली लोग जुड़े हैं, वो सामने आएं। बंगाल के लोग चाहते हैं सच सामने आए, जब तक सच सामने नहीं आएगा, हम आवाज उठाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर गैंगरेप केस CBI को सौंपने का HC का आदेश

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 19:06 IST