अपडेटेड 19 August 2024 at 23:27 IST

Kolkata Rape: संदीप घोष की भूमिका पर गहराया शक, घटना के बाद की मीटिंग; पुलिस को नहीं किया सूचित

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पूर्व प्रिसिपल की भूमिका पर संदेह गहराता जा रहा है।

Follow :  
×

Share


Kolkata RG Kar Medical College Sandip Ghosh reaches CBI office | Image: Video Grab

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पूर्व प्रिसिपल की भूमिका पर संदेह गहराता जा रहा है। सीबीआई की टीम तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार  पूछताछ कर रही है। पूछताछ में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक RG कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने 9 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने एक विश्वासपात्र सहयोगी के माध्यम से पता लगाया कि पीड़ित का शव सेमिनार रूम में पड़ा हुआ था।  इसके बाद कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए।

प्रिंसिपल संदीप घोष घटना के बाद की मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने पूरी घटना के बारे में जानने के बाद एक बैठक की, लेकिन पुलिस को बहुत देर से सूचित किया। सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

घटना के बाद उनके कार्यों के बारे में उनसे 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है, जिसमें पुलिस को सूचित करने से पहले उन्होंने कर्मचारियों के साथ एक बैठक की।

कोलकाता डॉक्टर रेपकांड में CBI को साजिश की आशंका

CBI को 6 दिनों की पूछताछ में इस वारदात के पीछे एक बड़ी और गहरी साजिश नजर आ रही है। मौका-ए-वारदात को सुरक्षित नहीं रखा गया। यह इस वारदात में अस्पताल की अब तक की सबसे बड़ी लापरवाही है।

मल्टीपल फुटप्रिंट मिले

सेमीनार हॉल पर मल्टीपल फुटप्रिंट मिले हैं, क्योंकि वारदात के बाद सेमीनार हाल के पास रिनोवेशन करवा दिया गया था। यही वजह है कि 10 से ज्यादा बार सीबीआई की अलग-अलग टीमें अस्पताल का निरीक्षण करने सेमीनार हाल से सबूत जुटाने पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं, 3D लेजर स्कैनिंग भी सीबीआई ने दो बार की है। यही वजह है कि मुख्य आरोपी के साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेपकांड में CBI को साजिश की आशंका?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 23:27 IST