अपडेटेड 12 August 2024 at 19:40 IST

Kolkata Rape: 'किसी को छुपाने की साजिश है, कोई बोल रहा है एनकाउंटर...', लॉकेट चटर्जी का इशारा किधर?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय हो।

Follow :  
×

Share


Locket Chatterjee | Image: Grab

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय हो, बंगाल के लोग न्याय मिलने तक आवाज उठाएंगे। किसी को छुपाने के लिए बहुत बड़ी साजिश चल रही है। कभी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए कोई बोल रहा है कि एनकाउंटर होना चाहिए। लेकिन किसी एक को बलि का बकरा बना कर तुम बच नहीं सकते हो।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि CPIM के जमाने में भी ऐसी बहुत सारी घटनाएं घटी हैं। जैसी सीपीआई है, वैसी ही तृणमूल है। हमने पुलिस की जांच देखी, कि इन्होंने अचानक फोन कर के बोल दिया कि ये आत्महत्या है। वो भी बिना जांच किए। वहां पर पोस्टमार्टम इतना जल्दी हो गया, जिस जगह ये घटना घटी है, वहीं पर पोस्ट मार्टम किया जा रहा है। इसके पीछे बहुत कुछ है, हम चाहते हैं कि अंदर क्या है, ये सामने आए।

दूसरों की जान बचाने वालों का जीवन संशय में- लॉकेट चटर्जी

बीजेपी नेता ने कहा कि एक ऑडियो वायरल हुआ है, ऑडियो में कोई बोल रहा है कि बहुत सारे लोग इसमें जुड़े हुए हैं, प्रभावशाली लोग भी जुड़े हुए हैं। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। ये विषय राजनीति की नहीं हैं, ये महिला का विषय है। महिला मुख्यमंत्री के राज में महिला के ऐसा हो रहा है, जो डॉक्टर दूसरों का जीवन बचाते हैं उनका खुद का जीवन संशय में है। आज बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।  

CBI करे मामले की जांच- लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगी कि इस मामले को आप सीबीआई के हाथ में दे दो, कोलकात पुलिस और सीआईडी कुछ नहीं कर पाएगी। जो लोग खुद ही आत्महत्या बता रहे हैं वो लोग क्या ही कर पाएंगे। पुलिस को एक हेडफोन खोजने में 24 घंटे लग गए वो क्या ही जांच करेगी।

डॉक्टरों ने रेप और हत्या के विरोध में निकाला मार्च

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 अगस्त को एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच CBI को सौंप सकते हैं- CM ममता
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 19:40 IST