अपडेटेड 14 August 2024 at 08:02 IST
कोलकाता कांड: FORDA ने ली स्ट्राइक वापस तो आज भी हड़ताल पर रहेंगे AIIMS के डॉक्टर,इमरजेंसी सेवा चालू
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर दिल्ली AIIMS और फेमा के डॉक्टरों का हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगा।
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर देशभर में डॉक्टरों का धरना-प्रदर्शन जारी है। घटना के विरोध में सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। मगर मामले की जांच CBI के हाथों में सौंपने और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद (FORDA) ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। मगर दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों का हड़ताल आज भी जारी रहेगा।
दिल्ली AIIMS की ओर से बयान जारी कर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। AIIMS के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) ने भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। हड़ताल की वजह से आज भी मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, राहत भरी बात है कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी।
दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों का हड़ताल जारी
दिल्ली AIIMS ने बयान जारी कहा है कि कोलकाता वाली घटना पर एम्स समुदाय केंद्रीय संरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन की अपनी मांग को दोहराता है और आरजी कर एमसीएंडएच के डॉक्टर के लिए उसका समर्थन जारी रहेगा। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है कि विदेशी नागरिक और स्पॉनसर्ड कैंडिडेट, फेलो और स्नातक सहित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।
हमारी केवल एक ही मांग पूरी हुई- फेमा
AIIMS के अलावा फेमा ने भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। फेमा के तरफ बयान जारी कर कहा गया है कि हमारे केवल एक ही मांग पूरी हुई है वो है केस को CBI को सौंपने की। ऐसा हाईकोर्ट ने किया है। हमें राज्य या केंद्र सरकार से बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिला है। हम स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक केद्रीय सुरक्षा अधिनियम चाहते हैं और हम इस पर कुछ ठोस कदम चाहते हैं। अपनी मांगों के लेकर बुधवार को भी हमारा हड़ताल जारी रहेगा।
इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू
हालांकि, मरीजों के लिए राहत भरी बात है कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। बुधवार को आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू, इमरजेंसी प्रोसिजर और आपातकालीन ओटी चालू रहेंगी। वहीं, मंगलवार को दिल्ली में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक के बाद FORDA ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।
FORDA ने स्ट्राइक ली वापस
स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद FORDA के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनके घर मुलाकात की है उन्होंने हमारी मांगों को लेकर समय सीमा दी है और डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन दिया है। एक कमेटी गठित की जाएगी जिसका FORDA भी हिस्सा होगा, जिसपर 15 दिनों के अंदर काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद हमने फैसला किया है कि हमारी संस्था स्ट्राइक वापस ले लगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 08:02 IST