अपडेटेड 21 August 2024 at 14:41 IST
Kolkata: शराब, लावारिस लाश की सेलिंग और सीरिंज तस्करी; संदीप घोष पर गोरख धंधे में लिप्त होने का दावा
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बुरे फंसते जा रहे हैं।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बुरे फंसते जा रहे हैं। उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच संदीप घोष पर एक बड़ा आरोप लगा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दावा किया है कि संदीप घोष लावारिश लाशों को बेचने सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल थे।
अख्तर ने ये भी आरोप लगाया है कि घोष अस्पताल की बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों खासकर सीरिंज बांग्लादेश भेजते थे। आपको बता दें कि अख्तर अली साल 2024 तक आरजी कर अस्पताल में ही नियुक्त थे। उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी संदीप घोष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्टूडेंट्स को शराब सर्व करता था घोष, पास करने के लिए लेता था पैसे
अख्तर अली ने संदीप घोष को मेडिकल माफिया बताया। उन्होंने बताया कि संदीप घोष कॉलेज में स्टूडेंट्स को शराब सर्व करवाता था। इसके अलावा जो स्टूडेंट फेल हो जाते थे उन्हें पैसे लेकर पास करवाता था।
शिकायत पर हुआ तबादला
अख्तर अली ने दावा किया कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन इसके बाद उनका आरजी कर अस्पताल से ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, 'जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मेरा तबादला कर दिया गया। जांच समिति के अन्य दो सदस्यों का भी तबादला कर दिया गया। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, लेकिन मैं असफल रहा।'
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 14:19 IST