अपडेटेड 21 August 2024 at 14:43 IST

Kolkata Rape: ASI के सीने में दफन है रेपकांड का राज? CBI खंगाल रही आरोपी संजय रॉय और अनूप का कनेक्शन

कोलकाता रेप कांड में एएसआई अनूप दत्त की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सीबीआई एएसआई दत्ता के प्रमुख आरोपी संजय रॉय के साथ कथित निकटता की जांच कर रही है।

Follow :  
×

Share


कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय की ASI अनूप दत्त के साथ तस्वीर | Image: R Bharat

Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई की जांच की सुई एक पुलिस अधिकारी की ओर घूम गई है। कोलकाता पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अनूप दत्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की घटना में गिरफ्तार आरोपी का करीबी सहयोगी माना जाता है, जिसके साथ उनकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। ऐसे में सीबीआई की जांच में एएसआई अनूप दत्त की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एएसआई अनूप दत्त से मंगलवार को पूछताछ कर चुकी है। अनूप दत्त से आरोपी संजय रॉय के साथ उसके संबंधों और घटना की रात के बारे में उसके पास मौजूद किसी भी जानकारी के बारे में पूछताछ की गई। मामले में एएसआई से सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई ने कथित तौर पर दत्त और रॉय को एक साथ दिखाते हुए कई तस्वीरें हासिल की हैं, जिससे उन्हें अधिकारी से गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में और जानकारी हासिल करने में मदद मिली। सूत्रों के अनुसार, उनके बयान की जांच की जा रही है और उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।

संजय रॉय और अनूप का कनेक्शन क्या?

जानकारी के मुताबिक, संजय रॉय को 2019 में आपदा प्रबंधन समूह के लिए सिविक वॉलंटियर के रूप में भर्ती किया गया था, लेकिन उसने वहां कभी काम नहीं किया। वो कोलकाता पुलिस वेलफेयर बोर्ड के लिए काम करने लगा था। फिलहाल सीबीआई एएसआई दत्ता के प्रमुख आरोपी संजय रॉय के साथ कथित निकटता की जांच कर रही है। इसके पहले सीबीआई ने उस पुलिस बैरक की फॉरेंसिक जांच की, जहां संजय रॉय ने वारदात के बाद रात गुजारी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि घटना की रात आरोपी संजय रॉय ने कथित तौर पर ASI अनूप दत्त को कई बार कॉल किया था। अनूप दत्त की बैरक में ही संजय रॉय रहता था और घटना को अंजाम देने के बाद उसी की बैरक में ही पहुंच गया था। हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई फिलहाल आरोपी संजय रॉय से पूछताछ के बाद संतुष्ट नहीं है। बताया जाता है कि संजय के दो साइकोलॉजिकल टेस्ट होने के बाद अब सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता: लाश की सेलिंग, सीरिंज तस्करी; संदीप घोष को लेकर बड़ा खुलासा

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 14:43 IST