अपडेटेड 21 August 2024 at 15:34 IST

गोल्ड मेडल, बड़े अस्पताल में प्रैक्टिस... क्या-क्या करना चाहती थी अभया? डायरी में लिखी इमोशनल बातें

कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अभया की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। बाद में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ था और फिर हत्या की गई थी।

Follow :  
×

Share


kolkata doctor rape case | Image: PTI

Kolkata Rape Case: कोलकाता की अभया (पीड़िता का काल्पनिक नाम) एक बड़ी डॉक्टर बनना चाहती थी। उसके सपने थे कि वो मेडिकल लाइन में गोल्ड मेडल हासिल कर पाए। कथित रूप से इन बातों को खुलासा उसकी एक डायरी से हुआ है। कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अभया की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। बाद में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ था और फिर हत्या की गई थी। फिलहाल जांच सीबीआई के हाथों में है, जो एक-एक कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित की डायरी में जिक्र था कि वो एक बड़ी डॉक्टर बनना चाहती थी। उसकी मेडिकल लाइन में गोल्ड मैडल बड़ा सम्मान पाने की इच्छा थी। कुछ अस्पताल के नाम का जिक्र था, जिसमें पीड़िता का पैक्टिस करने का सपना था। अपनी इच्छाओं सपनों का जिक्र भी था और ये भी लिखा था कि वो क्या करना चाहती है या क्या नहीं करना है। मम्मी पापा को खुश रखना इस तरह की बातों का भी जिक्र था।

सीबीआई के हाथ में ये है डायरी

सूत्र बताते हैं कि फिलहाल सीबीआई के हाथ में ये डायरी है। परिवार से पीड़िता किस तरह की हैंडराइटिंग लिखती थी, सीबीआई ने ये जानकारी ली है। सीबीआई ने घर में मौजूद पीड़िता के लिखे हुए कुछ नोट्स या कागजात भी हासिल किए हैं। वही जो डायरी और कुछ फटे हुए पन्ने कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को सौंपे हैं, उन्हें हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को जांच के लिए भेजा गया है।

9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में मिला शव

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बलात्कार-हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप कांड: एएसआई के सीने में दफन है रेपकांड का राज? सीबीआई खंगाल रही आरोपी संजय रॉय और अनूप का कनेक्शन
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 15:33 IST