अपडेटेड 9 May 2024 at 16:11 IST

लू की संभावना को देखते हुए 9 मई के लिए केरल के अलप्पुझा जिले में येलो अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में लू की संभावना को देखते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के अलाप्पुझा जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Heatwave In Kerala | Image: X

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में लू की संभावना को देखते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के अलाप्पुझा जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने लू की संभावना देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किए हैं। 

आईएमडी ने कहा कि 10 मई तक राज्य के त्रिशूर और पलक्कल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, अलप्पुझा में 38 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम, कोट्टायम, पथानमथिट्टा, एर्णाकुलम, कोझीकोड और कन्नूर में 37 डिग्री सेल्सियस तथा तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम और कासरगोड जिले में 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इसमें कहा गया कि ये तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। इनसे कहा, ‘‘नौ मई (येलो अलर्ट) को अलप्पुझा जिले में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।’’ आईएमडी ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में मौसम उमस भरा और गर्म रहने की संभावना है।
 

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रंग, सुबह से चल ठंडी हवाएं

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 16:11 IST