Published 22:19 IST, May 16th 2024

Kerala Weather: 18 से 20 मई तक केरल के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

Follow: Google News Icon
  • share
बदलने वाला है केरल के मौसम का हाल | Image: PTI
Advertisement

Kerala Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। इसके साथ ही विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जतायी है।

आईएमडी ने 18 मई को पलक्कड़ और मलप्पुरम, 19 मई को पथनमथिट्टा अलप्पुझा व इडुक्की और 20 मई को राज्य के सात अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

Advertisement

आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में जारी किया अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, 20 मई के लिए कुछ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है हालांकि बारिश उतनी ही होगी जितनी ‘रेड अलर्ट’ में होती है। आईएमडी ने राज्य के 14 जिलों में से नौ में आज (बृहस्पतिवार) के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

‘रेड अलर्ट’ भारी से अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक) का संकेत देता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ बहुत भारी बारिश (6 से 20 सेंटीमीटर) के लिए जारी किया जाता है। ‘यलो अलर्ट’ 6 से 11 सेंटीमीटर बारिश के पूर्वानुमान पर जारी किया जाता है। आईएमडी ने केरल के कुछ स्थानों पर आज (बृहस्पतिवार) से 20 मई तक आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisement

18 से 20 मई तक समुद्र के पास न जाने की दी सलाह

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी केरल तट और उसके आसपास तेज हवाओं के साथ खराब मौसम की संभावना है और तट के आस-पास के क्षेत्रों में मछुआरों को 18 से 20 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें… गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद VHP नेता हत्या मामले में जांच होगी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

22:19 IST, May 16th 2024