अपडेटेड 19 May 2023 at 22:56 IST

Kerala SSLC Result : केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

Education News : केरल सरकार ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की, जिनमें कुल 99.70 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए

Follow :  
×

Share


Kerala SSLC Result (PC : ANI) | Image: self

Government of Kerala : केरल सरकार ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की, जिनमें कुल 99.70 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में माध्यमिक स्कूल परित्याग प्रमाणपत्र (एसएसएलसी) के परिणामों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि केरल, लक्षद्वीप तथा खाड़ी क्षेत्र में विभिन्न केन्द्रों पर मार्च में आयोजित परीक्षा में कुल 4,19,128 विद्यार्थी शामिल हुए थे और इनमें से 4,17,864 छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 99.70 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि पिछले वर्ष यह प्रतिशत 99.26 था।

यह भी पढ़ें : गोवा सरकार की राज्य में Spiritual पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना, लोगों में उत्साह

उत्तरी मलप्पुरम जिले में 4856 छात्रों को पूर्ण ‘ए प्लस’ मिला जो सर्वाधिक स्तर है। कन्नूर जिले में सर्वाधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका प्रतिशत 99.94 रहा वहीं वायनाड में यह सबसे कम 98.41 प्रतिशत रहा। 

यह भी पढ़ें : Kiren Rijiju ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार संभाला, कानून मिनिस्ट्री से ट्रांसफर पर कोई जवाब नहीं

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 19 May 2023 at 22:54 IST