अपडेटेड 9 May 2023 at 09:30 IST

रहमत से बनी श्रुति को किसने दिया सहारा? दर्द बयां कर कहा- केरल में ब्रेनवॉशिंग नेटवर्क एक्टिव

Kerala: पीड़िता ने कहा कि 10 साल पहले मैंने काफी कुछ झेला। केरल में ब्रेनवॉशिंग नेटवर्क चल रहा है।

Follow :  
×

Share


Kerala Shruti | Image: self

Kerala Conversion: फिल्म The Kerala Story सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज हो चुकी है। इसको लेकर लोगों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ लोगों की तरफ से इस फिल्म का विरोध भी किया गया है। वहीं फिल्ममेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इस बीच केरल की एक धर्मांतरण पीड़िता ने रिपब्लिक से अपना अनुभव साझा किया कि धर्मांतरण के बाद कैसे वह सनातन धर्म में वापस आई।

पीड़िता का नाम श्रुति है, उसने बताया कि वह ब्रेनवॉश का शिकार हुई थी। 10 साल पहले मैंने काफी कुछ झेला। केरल में ब्रेनवॉशिंग नेटवर्क चल रहा है। फिल्म में भी यह दिखाया गया है। मैं अपील करती हूं कि भारत ही नहीं दुनिया के लोगों को इस फिल्म (The Kerala Story) को जरूर देखना चाहिए। इसमें जो दिखाया गया, वो सब हमारे जीवन में घट चुका है।

किसने दिया श्रुति को सहारा, कैसे की वापसी

श्रुति ने बताया-

"मुझे धर्मांतरण के बाद वापस सनातन धर्म में लाने के लिए मेरी अम्मा-अप्पा कई दूसरे हिंदू संगठनों की मदद से आर्शा विद्या समाजम लाए थे। जहां मुझे वापस अपने धर्म में आने का सहारा मिला। यहां पर मुझे अपने धर्म के बारे में अच्छे से जानने का मौका मिला। यहां के गुरु जी से लंबी चर्चा हुई तो मुझे पता चला कि असलियत क्या है, सनातन धर्म क्या है। यहां मुझे इसकी शिक्षा मिली। असली सनातन क्या होता है, इसके बारे में मुझे बताया गया। जिस विचारधारा के प्रति मैं आकर्षित हुई थी, वो कितना घातक था, इसका पता चला।"

श्रुती ने कहा कि आर्शा विद्या समाजम के सहारे में मुझे वापस अपने धर्म में आने में मदद मिली। मैंने अपना नाम फिर से श्रुति ही रखा और इस्लामिक नाम रहमत को छोड़ दिया। सच कहूं तो आर्शा विद्या समाजम मेरी दूसरी मां है। मैं यहां लाइफ टाइम वर्कर हूं।

मालूम हो कि श्रुति ने दावा किया है कि केरल में ब्रेनवॉशिंग के जरिए कई लड़िकयों का धर्मांतरण किया गया। उन्हें धर्मांतरण सेंटर में रखा गया। जहां उनसे मिलने के लिए उनके बॉयफ्रेंड आते थे। मैं भी वहां रही। लड़कियों को महंगे गिफ्ट दिए जाते थे।

इसे भी पढ़ें: The Kerala Story: पीड़िता को दिखाते थे जाकिर नाइक का वीडियो, दोस्त कहते- 'जिस्म दिखा तो जाओगी नर्क में'

हाईकोर्ट से मिल चुकी है फिल्म को हरी झंडी

हालांकि श्रुति के दावे के बीच केरल सरकार ने The Kerala Story पर रोक लगाने की बात कही थी। फिल्म पर रोक लगाने का मामला केरल हाईकोर्ट भी पहुंचा था लेकिन हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि फिल्म में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सूडान से लौटे भारतीयों से मिले PM Modi, युवक ने कहा- 'हमें पता था...डबल इंजन वाला है ना!

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 9 May 2023 at 09:30 IST