अपडेटेड 17 December 2025 at 07:20 IST
केरल CM आवास से 5 किमी दूर हुआ विस्फोट, CPM पार्टी का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल; जानिए कैसे हुआ धमाका
केरल के कन्नूर जिले के वेंदुत्तयी में हुए बम विस्फोट में CPM पार्टी का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। यह धमाका सीएम पिनारयी विजयन के घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर पर हुआ।
केरल के कन्नूर जिले के पिनारयी इलाके में मंगलवार को हुए बम धमाके से सनसनी फैल गई। वेंडुट्टायी में बम बनाते समय हुए धमाके में एक CPI(M) कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान विपिन राज के रूप में हुई है, जो एक CPI(M) कार्यकर्ता है और कथित तौर पर धमाके में उसके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना सीएम आवास से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
घटना के बाद, घायल विपिन राज को कन्नूर के चाला में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। केरल पुलिस ने पुष्टि की कि धमाके वाली जगह मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने और यह जानने के लिए कि बम बनाने की गतिविधि में कोई और शामिल था या नहीं, एक विस्तृत जांच शुरू की गई है।
बम बनाने के दौरान धमाका
पुलिस के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब बम बनाया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि विपिन राज कई आपराधिक मामलों में आरोपी है, जिसमें इस क्षेत्र में एक नहर के पास कांग्रेस पार्टी के एक अधिकारी पर बम फेंकने की पिछली घटना भी शामिल है। पिछले मामलों में उसकी कथित संलिप्तता ने कन्नूर में कच्चे विस्फोटकों के लगातार इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ताजा धमाका इतना तेज था कि इस आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग सहम गए।
CPM कार्यकर्ता पर आपराधिक मामले दर्ज
कन्नूर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम निर्माण में और कौन-कौन शामिल था और इसका उद्देश्य क्या था। विपिन राज पर पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरी और सीपीएम ने दावा किया है कि यह घटना जीत के जश्न के लिए लाए गए 'ओलपदक्कम' (एक प्रकार के पटाखे) के आकस्मिक विस्फोट से हुई। हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने इसे कच्चे बम निर्माण का मामला बताते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 07:20 IST