अपडेटेड 15 February 2025 at 17:38 IST
BJP सरकार बनने से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, CVC के निशाने पर आलीशान शीशमहल; दिए जांच के आदेश
अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ गई, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने उनके सरकारी आवास 6 फ्लैगस्टाफ रोड के रेनोवेशन पर हुए खर्च की जांच के आदेश दिए हैं।
Arvind Kejriwal Sheeshmahal Controversy: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने उनके सरकारी आवास 6 फ्लैगस्टाफ रोड के रेनोवेशन पर हुए खर्च की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। BJP नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद CVC ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि 40,000 वर्ग गज में बने इस आलीशान बंगले के निर्माण में भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया गया और करदाताओं के करोड़ों रुपये फिजूलखर्च किए गए।
BJP नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर सीपीडब्ल्यूडी द्वारा अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास पर फैक्चुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद CVC ने 13 फरवरी को जांच का आदेश दिया था।
विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज करवाई थी शिकायत
14 अक्टूबर 2024 को विजेंद्र गुप्ता ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व आवास पर अवैध निर्माण के संबंध में CVC में शिकायत दर्ज कराई थी। विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैले इस आलीशन भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया। शिकायत में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि राजपुर रोड पर प्लॉट नंबर 45 और 47 (पहले टाइप-V फ्लैटों में सीनियर अफसर और जज रहते थे) और 2 बंगलों सहित सरकारी संपत्तियां (8-ए और 8-बी, फ्लैग स्टाफ रोड) को तोड़कर नए आवास में मिला दिया गया, जो ग्राउंड कवरेज और फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) मानदंडों का उल्लंघन करता है और उचित लेआउट प्लान का अभाव है।
CVC ने इस मामले में 16 अक्टूबर को जांच के लिए शिकायत दर्ज की थी। नवंबर 2024 में सीवीसी ने शिकायत को आगे की जांच के लिए सीपीडब्ल्यूडी को भेज दिया। सीवीसी ने आश्वासन दिया कि फैक्चुअल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने 21 अक्टूबर को 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर सीएम आवास के रेनोवेशन और इंटिरियर डेकोरेशन पर फिजूलखर्ची के बारे में सीवीसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
आलीशान सुविधाओं के लिए करोड़ों किए खर्च- विजेंद्र गुप्ता
चीफ विजिलेंस कमिश्नर को दी गई अपनी शिकायत में गुप्ता ने भारी वित्तीय अनियमितताओं के बारे में लिखा, जिसमें कहा गया है अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के लिए आलीशान सुविधाओं पर करदाताओं के करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि विलासिता की वस्तुओं पर खर्च उचित सीमा से कहीं ज्यादा है और इससे भ्रष्टाचार की गंभीर चिंताएं पैदा होती है।
5 नवंबर को सीवीसी ने गुप्ता की शिकायत का संज्ञान लिया और आरोपों की गंभीरता को स्वीकार किया। इसके बाद 5 दिसंबर को विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर आधारित एक फैक्चुअल रिपोर्ट सीपीडब्ल्यूडी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) द्वारा सीवीसी को सौंपी गई।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 14:17 IST