अपडेटेड 31 October 2023 at 14:59 IST

Karwa Chauth Gift: करवा चौथ पर सास संग रिश्ते में घोलनी है मिठास? तो उपहार में दें ये चीजें

Karwa Chauth की शुरुआत सास के हाथ से दी गई सरगी के साथ होती है, वहीं बहु भी इस दिन सास को तोहफे में कुछ चीजें देती है। आइए जानते हैं इस दिन सासू मां को कौन सी देनी चाहिए।

Follow :  
×

Share


Saas Ko Karwa Chauth Par Kya De image- shutterstock | Image: self

Saas Ko Karwa Chauth Par Kya De: जिधर देखो उधर ही बस करवा चौथ की धूम मची है। मार्केट से लेकर घरों में इसकी तैयारी देखने को मिल रही है। पति के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को लेकर कुछ नियम हैं, जिसमें सास को इस दिन कुछ उपहरा देना भी शामिल है। Karwa Chauth की शुरुआत सास के हाथों दी गई सरगी से होती है। वहीं जब सास बहु को सरगी देती है, तो बहु भी सास को कुछ उपहार देती है। ऐसे में अगर आप अपनी मदर इन लॉ को तोहफे ये नीचे बताई चीजें देंगी तो आपको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • करवा चौथ पर सास को क्यों दिया जाता है उपहार?
  • सास को करवा चौथ पर तोहफे में क्या दें? 

करवा चौथ पर सास को क्यों दिया जाता है उपहार?

करवा चौथ का व्रत करने से एक तरफ जहां पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है, वहीं दूसरी तरफ सास को तोहफा देने का नियम भी है। मान्यता है कि इस दिन सरगी लेने के बाद बहु अगर अपनी सास को उपहार देती है, तो उनके रिश्ते में मिठास आती है। उनके बीच बिल्कुल मां बेटी जैसा प्रेम बना रहता है। 

सास को करवा चौथ पर तोहफे में क्या दें? 

सुहाग का सामान करें गिफ्ट
करवा चौथ के मौके पर बहुएं अपनी सास को सरगी लेने के बाद उपहार देती हैं। ऐसे में आप अपनी सास या ननद को सुहाग के सामान जिसमें सिंदूर, बिंदी, लिपस्टिक, काजल और मेंहदी गिफ्ट कर सकती हैं।

इस गिफ्ट को देने से राहु केतु होते हैं शांत
करवा चौथ पर सास को चांदी की पायल दे सकते हैं। इसे देने से राहु केतु ग्रह शांत होते हैं, साथ ही चंद्रमा के अच्छे प्रभाव से आपसी प्रेम बना रहता है।

मावा दिलाएगा चंद्र प्रभाव का लाभ
अगर सास बहू का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है तो करवा चौथ के दिन अपनी सास को शुद्ध मावे से बनी मिठाई या खीर अवश्य भेंट करें। इससे चंद्र का दुष्प्रभाव कम होता है जिससे राहु शांत होता है।

धन लाभ के लिए दें ये तोहफा
सास-ससुर को साबुत बादाम देने से राहु ग्रह उच्च प्रभाव देता है जिससे कि धन लाभ होता है।

सास को दिलाएं मनपसंद कपड़ा
इस दिन आप अपनी सास को गिफ्ट में साड़ी, सूट या फिर उनकी पसंद की कोई भी चीज दे सकती हैं। 

बिछुआ
हिंदू धर्म में बिछुए को सुहाग की निशानी के तौर पर माना जाता है। ऐसे में करवा चौथ पर आप अपनी सास को बिछुआ भी भेंट में दे सकती है। 

चूड़ियों के बिना अधूरा है सोलह श्रृंगार
करवाचौथ के सामान में चूड़ियां जरूर शामिल की जाती हैं। ऐसे में इस दिन सास को कांच के कड़े या चूड़ियां दें। इसे देना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें... Karwa Chauth: कैसे हुई करवा चौथ की शुरुआत? पहली बार कब और किसने किया था व्रत 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Karwa Chauth Full Detail: कल मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें पूजा विधि-मुहूर्त; व्रत से जुड़ा सब कुछ

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 October 2023 at 14:18 IST